दैनिक घरेलू यात्री संख्या पहली बार 5 लाख के पार, किस एयरलाइंस की कैसी सर्विस?
- घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या रविवार को एक दिन में पहली बार पांच लाख के आंकड़े को पार कर गई, जो एक नया रिकॉर्ड है। यह त्योहारों और विवाह समारोह के बीच मजबूत यात्रा मांग को दर्शाता है।
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या रविवार को एक दिन में पहली बार पांच लाख के आंकड़े को पार कर गई, जो एक नया रिकॉर्ड है। यह त्योहारों और विवाह समारोह के बीच मजबूत यात्रा मांग को दर्शाता है। नागर विमानन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एयरलाइन कंपनियों ने 17 नवंबर, 2024 को 3,173 उड़ानों का परिचालन किया और 5,05,412 यात्रियों ने इन उड़ानों के जरिये यात्रा की।
यह पहला मौका है जब घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या एक ही दिन में पांच लाख के आंकड़े को पार कर गई है। हालांकि, हाल के दिनों में विभिन्न कारणों से विमानन कंपनियों का समय पर सेवाएं देने (ओटीपी) का रिकॉर्ड प्रभावित हुआ है।
इंडिगो का ओटीपी रविवार को 74.2 प्रतिशत रहा। इसके बाद अलायंस एयर का 71 प्रतिशत और अकासा एयर का 67.6 प्रतिशत था। अन्य विमानन कंपनियों में स्पाइसजेट तथा एयर इंडिया का ओटीपी क्रमशः 66.1 प्रतिशत और 57.1 प्रतिशत रहा।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अक्टूबर में कहा था कि भारतीय विमानन कंपनियां 27 अक्तूबर से शुरू होने वाले शीतकालीन कार्यक्रम में 124 हवाई अड्डों से हर सप्ताह 25,007 उड़ानें संचालित करेंगी। शीतकालीन कार्यक्रम 27 अक्तूबर, 2024 से शुरू होकर 29 मार्च, 2025 तक जारी रहेगा।
समय पर सर्विस का रिकॉर्ड
इंडिगो-74.2 प्रतिशत
एलायंस एयर-71 प्रतिशत
अकासा एयर-67.6 प्रतिशत
स्पाइसजेट-66.1 प्रतिशत
एयर इंडिया-57.1 प्रतिशत
एनसीएलटी में स्पाइसजेट के खिलाफ दो और दिवाला याचिकाएं, नोटिस जारी
साबरमती एविएशन और जेटएयर 17 ने सोमवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) में किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट के खिलाफ दो और दिवाला याचिकाएं दायर कीं। एनसीएलटी ने परिचालन ऋणदाता साबरमती एविएशन की याचिका पर एयरलाइन को नोटिस जारी किया। दूसरे शिकायतकर्ता जेटएयर 17 से 2.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अपने दावों के समर्थन में अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने को कहा गया है।
कार्यवाही के दौरान स्पाइसजेट का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णेंदु दत्ता ने कहा कि साबरमती एविएशन की याचिका पर जवाब दाखिल किया जाएगा। उन्होंने हालांकि जेटएयर 17 की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि एक परिचालन ऋणदाता के रूप में उनके दावे विवादित हैं।
जेटएयर 17 आयरलैंड की कंपनी है, जो हवाई यात्री परिवहन से जुड़े उपकरण पट्टे पर देती है। स्पाइसजेट ने दावा किया कि उसने जेटएयर 17 के साथ कोई पट्टा समझौता नहीं किया, जिसके बाद न्यायाधिकरण ने कंपनी से अतिरिक्त दस्तावेज पेश करने को कहा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।