Hindi Newsराजस्थान न्यूज़whatsapp wedding invite might empty your account rajasthan cyber crime warn people against fraudsters

शादी का बुलावा खाली कर देगा बैंक अकाउंट, ठगी का आ गया है नया तरीका; राजस्थान में कई बन गए शिकार

साइबर ठगी से लोगों को बचाने के लिए राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने चेतावनी जारी की है। पुलिस का कहना है कि जालसाज लोगों के मोबाइल पर शादी का निमंत्रण भेज रहे हैं जिससे उन्हें फोन का एक्सेस मिल जाता है। इसके बाद वे उनके खातों से रकम निकाल रहे हैं।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 19 Nov 2024 06:06 AM
share Share
Follow Us on

साइबर ठगी से लोगों को बचाने के लिए राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने चेतावनी जारी की है। पुलिस का कहना है कि जालसाज लोगों के मोबाइल पर शादी का निमंत्रण भेज रहे हैं जिससे उन्हें फोन का एक्सेस मिल जाता है। इसके बाद वे उनके खातों से रकम निकाल रहे हैं। राजस्थान पुलिस के साइबर क्राइम डायरेक्टर जनरल हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि निमंत्रण लोगों को APK फॉर्मेट में भेजे जाते हैं, जो डाउनलोड किए जाने पर मोबाइल फोन को इंफेक्ट कर देते हैं और जालसाजों को डिवाइस तक पूरी पहुंच प्रदान कर देते हैं।

उन्होंने कहा, 'मैलिशियस APK फाइलें अपने आप फोन में इंस्टॉल हो जाती हैं और फिर जालसाजों को व्यक्तिगत डेटा और मैसेज तक पहुंच मिल जाती है।' अधिकारी ने बताया कि जालसाज बैंक ओटीपी का उपयोग करके अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करने के लिए डिवाइस का उपयोग करते हैं। उन्होंने लोगों को व्हाट्सएप पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करने की सलाह दी।

इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रियदर्शी ने कहा, 'इसके अलावा, अगर गलती से आपके फोन पर APK फाइल इंस्टॉल हो जाती है, तो तुरंत इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दें। साथ ही, सुरक्षा उपाय के तौर पर अपने बैंक खाते को फ्रीज करवा लें।' उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में राजस्थान में व्हाट्सएप इनवाइट के जरिए धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं।

इससे पहले पुलिस ने ‘साइबर स्लेव’ (गुलाम) बनाकर साइबर धोखाधड़ी के संबंध में लोगों को आगाह करते हुए परामर्श जारी किया था। इसके अलावा लोगों से अपील की थी कि वे विदेश में रोजगार के संबंध में भी सावधानी बरतें। पुलिस मुख्यालय (साइबर अपराध शाखा) द्वारा यह परामर्श जारी किया गया था। इसमें डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (साइबर अपराध) हेमंत प्रियदर्शी ने युवाओं से आह्वान किया था कि विदेश में रोजगार के संबंध में सावधानी बरतें, विदेश मंत्रालय में पंजीकृत भर्ती एजेंट द्वारा प्रसारित भर्ती का ही हिस्सा बनें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें