Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock future supply chain solutions trading closed today after huge down 85 percent in 2024

₹455 से टूटकर ₹1 पर आ गया यह शेयर, 1 लाख का निवेश घटकर ₹380 रह गया, अब आज साल के लास्ट दिन ट्रेडिंग भी बंद

  • Penny Stock: फ्यूचर ग्रुप की दिग्गज कंपनी फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयर इस साल लगातार फोकस में रहे। कंपनी के शेयर 1.73 रुपये पर हैं। यह इसका 30 दिसंबर का प्राइस है। आज मंगलवार को इसकी ट्रेडिंग बंद है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 12:54 PM
share Share
Follow Us on

Penny Stock: फ्यूचर ग्रुप की दिग्गज कंपनी फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयर (Future Supply Chain Solutions Ltd Share) इस साल लगातार फोकस में रहे। कंपनी के शेयर 1.73 रुपये पर हैं। यह इसका 30 दिसंबर का प्राइस है। आज मंगलवार को इसकी ट्रेडिंग बंद है। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल अब तक करीबन 85% तक टूट गया है। इस दौरान इसकी कीमत 11 रुपये से गिरकर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।

कंपनी के शेयरों के हाल

फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयर पिछले एक महीने में 15% और छह महीने में 50% तक टूटा है। सालभर में कंपनी के शेयर 85% और पांच साल में 99% तक टूट चुका है। बता दें कि पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 455 रुपये थी। यानी कि अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में इस दौरान एक लाख रुपये के निवेश किए होते और अभी तक निवेशित रहते तो आज की तारीख में यह रकम घटकर 380 रुपये हो जाता।

ये भी पढ़ें:₹15 पर आ गया यह चर्चित शेयर, प्रमोटर बेच सकते हैं बड़ी हिस्सेदारी, 10% टूटा भाव
ये भी पढ़ें:90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यह IPO, साल के आखिरी दिन निवेशकों की हुई मौज

कंपनी का कारोबार

फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस वेयरहाउसिंग, ट्रांसपोर्टेशन और डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम और लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करता है। कंपनी का प्रचार फ्यूचर एंटरप्राइजेज द्वारा किया जाता है। फ्यूचर सप्लाई चेन का पतन तब शुरू हुआ जब फ्यूचर समूह की अधिकांश कंपनियां दिवालिया होने लगीं। कंपनी 2019 में रिकवरी के करीब पहुंच गई थी, लेकिन कुछ ही महीनों के भीतर, दुनिया भर में महामारी फैल गई और पूरे भारत में लगभग सभी स्टोर बंद हो गए। दुकानों के बंद होने और मुकदमेबाजी के कारण फ्यूचर समूह की सभी कंपनियों के लिए नकदी प्रवाह की हानि हुई, जिससे बैंक ऋणों पर चूक शुरू हो गई। जनवरी 2023 में, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) द्वारा पारित आदेश के अनुसार फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस को कॉर्पोरेट दिवालियापन समाधान प्रक्रिया के तहत रखा गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें