मीटिंग में नहीं आने पर कंपनी के CEO को आया गुस्सा, 111 में से 99 कर्मचारियों को निकाला
- अमेरिका की एक कंपनी के सीईओ (Company CEO) ने यह बड़ा एक्शन लिया है। कंपनी की एक इंटर्न (Intern) ने अपने सीईओ के मैसेज के स्क्रीनशॉट को रेडिट (Reddit) पर पोस्ट किया है। कंपनी के इस सीईओ की खूब आलोचना हो रही है।
Layoff: मीटिंग अटेंड ना करने की वजह से 99 कर्मचारियों की नौकरी चली गई है। अमेरिका की एक कंपनी के सीईओ (Company CEO) ने यह बड़ा एक्शन लिया है। कंपनी की एक इंटर्न (Intern) ने अपने सीईओ के मैसेज के स्क्रीनशॉट को रेडिट (Reddit) पर पोस्ट किया है। बता दें, मामले की जानकारी बाहर आने के बाद कंपनी के सीईओ की खूब आलोचना हो रही है।
एक घंटे में नौकरी से निकाला
रेडिट यूजर ने दावा किया है कि एक इंटर्न के तौर पर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के मार्केट प्लेस में शामिल हुआ था। लेकिन एक ही घंटे के बाद उसे निकाल दिया गया है। यूजर ने रेडिट पर सीईओ को गुस्सैल मैसेज का स्क्रीनशॉट को शेयर किया जिसमें 111 कर्मचारियों में से 99 को निकाल दिया गया।
कंपनी के सीईओ ने क्या कुछ लिखा?
म्यूजिक कंपनी के सीईओ ने लिखा, “आज सुबह जो लोग मीटिंग में नहीं आए। उन सभी लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है। इसे आधिकारिक नोटिस के तौर पर लें।” उन्होंने आगे लिखा, “आप लोग जिस पर सहमत हुए थे उसे पूरा नहीं कर पाए। आप अपने कॉन्ट्रैक्ट के हिस्से को पूरा नहीं कर पाए हैं। आप उस मीटिंग में हिस्सा नहीं लिए जिसमें आपको भाग लेना था और काम करना था।”
“हमारे और आपके बीच सभी एग्रीमेंट्स समाप्त”
सीईओ ने लिखा, “मैं हमारे बीच हुए सभी एग्रीमेंट्स को खत्म कर रहा हूं। अगर आपके पास कुछ है तो उसे लौटा दें। सभी अकाउंट्स से साइन आउट कर जाएं और इस स्लैक से खुद को हटा लें।” उन्होंने कहा, “मैं आप लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए यह मौका दिया था। आप मेहनत करते और आगे बढ़ते। लेकिन आप लोगों ने दर्शाया है कि आप इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं।”
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।