Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़google former ceo Eric Schmidt adviced young professional say you want to get office to be promoted

यंग प्रोफेशनल्स को Google के पूर्व CEO की सलाह, ‘प्रमोशन के लिए ऑफिस से करें काम’

  • 2001 से 2011 तक गूगल के सीईओ रहे Eric Schmidt ने भी वर्क फ्रॉम होम के मसले पर अपनी राय दी है। The Diary of a CEO पॉडकास्ट में उन्होंने यंग प्रोफेशनल्स को ऑफिस में मौजूद रहने के महत्व को बताया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 01:41 PM
share Share

कोविड 19 के आने के बाद से ही एक बहज हर जगह छिड़ी हुई है कि क्या कर्मचारियों को घर से काम करना चाहिए या फिर उन्हें ऑफिस बुलाना चाहिए। अलग-अलग लोगों का इस मसले पर अलग-अलग मत है। 2001 से 2011 तक गूगल के सीईओ रहे Eric Schmidt ने भी अब इस मसले पर अपनी राय दी है। The Diary of a CEO पॉडकास्ट में उन्होंने यंग प्रोफेशनल्स को ऑफिस में मौजूद रहने के महत्व को बताया। एरिक ने कहा कि जो अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें ऑफिस से काम करना चाहिए। एरिक ने पॉडकास्ट में नए लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि अगर आप करियर के शुरुआती चरण में हैं तो आपको ऑफिस में करना चाहिए। इससे प्रमोशन की संभावना अधिक हो जाती है।

नेटवर्किंग में मदद करता है ऑफिस

पॉडकास्ट में एरिक ने सलाह ने कहा, “जब मैं युवा कर्मचारी था। तब मैं जो कर रहा था उसके विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन मैं सौभाग्यशाली था कि मैं वहां उन लोगों के आस-पास था। मैंने वाटरकूल, मीटिंग्स, सीनियर्स के साथ बाहर समय व्यतीत करते हुए काफी कुछ सीखा।” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अनौपचारिक शिक्षा और नेटवर्किंग ने उनके करियर में बहुत मददगार साबित हुए।

“31 प्रतिशत कम होता है प्रमोशन का चान्स”

एरिक ने लाइव डाटा टेक्नोलॉजीज़ के जनवरी में प्रकाशित आकड़ों को बताते हुए कहा कि घर से काम करने वाले कर्मचारियों को हाइब्रिड और ऑफिस में काम करने वालों की तुलना में 31 प्रतिशत कम प्रमोशन का मौका मिलता है। हालांकि, उन्होंने यह भी उन आकड़ों का भी जिक्र किया जिसमें कहा गया है कि घर से काम करने वालों की वजह से प्रोडक्टविटी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि मुझे यह पसंद नहीं है लेकिन मैं इसे स्वीकार्य करता हूं।

Stanford’s Institute for Economic Policy Research में 2023 ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इसमें कहा गया है कि घर से काम करने वालों की वजह से प्रोडक्टिविटी 10 प्रतिशत तक घट जाती है। कई बड़ी कंपनियां इस समय अपने वर्क फ्रॉम होम की पॉलिसी पर पुनर्विचार कर रही हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें