Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Colab Platforms hitting upper circuit from last 81 days now record date fixed for stock split

81 दिन से अपर सर्किट पर ₹200 से कम की कीमत वाला स्टॉक, अब होगा शेयरों का बंटवारा, 7200% दे चुका रिटर्न

Multibagger Stock: पिछले 81 दिन से जिस एक स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लगा है वह कोलाब प्लेटफॉर्म्स (Colab Platforms) है। कंपनी के शेयरों में 6 जनवरी से अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर इस समय स्टॉक स्प्लिट को लेकर फोकस में हैं।

Tarun Pratap Singh मिंटTue, 6 May 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
81 दिन से अपर सर्किट पर ₹200 से कम की कीमत वाला स्टॉक, अब होगा शेयरों का बंटवारा, 7200% दे चुका रिटर्न

Multibagger Stock: पिछले 81 दिन से जिस एक स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लगा है वह कोलाब प्लेटफॉर्म्स (Colab Platforms) है। कंपनी के शेयरों में 6 जनवरी से अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर इस समय स्टॉक स्प्लिट को लेकर फोकस में हैं। कोलाब प्लेटफार्म्स ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें, इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 1500 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:₹9400 टारगेट प्राइस, ₹19 का डिविडेंड और 5 टुकड़ों में बंटेगा IT स्टॉक

1 साल में करीब 700% चढ़ा यह स्टॉक

बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 2 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इस अपर सर्किट के लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 146.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। महज 3 महीने के अंदर कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयरों की कीमतों में 200 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 2025 में इस कंपनी के शेयरों का भाव 374 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले एक साल में कोलाबा प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में करीब 700 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल चुकी है।

बीते 5 साल कोलाब प्लेटफॉर्म्स नने निवेशकों को 7200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 46 प्रतिशत की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:100 रुपये से कम की कीमत वाला स्टॉक डिमांड में, मजबूत Q4 रिजल्ट से कंपनी भी खुश

दूसरी बार शेयरों को बांट रही है कंपनी

कोलाब प्लेटफॉर्म्स के शेयरों का बंटवारा हो रहा है। कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये से एक रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए 21 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। इससे पहले कंपनी के शेयरों का बंटवारा पिछेल साल मार्च में किया गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो गई थी।

2024 में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को 1 शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें