Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Coforge Ltd stock jumps 6 percent after 19 rupee dividen and Stock Split announcement

₹9400 टारगेट प्राइस, ₹19 का डिविडेंड और 5 टुकड़ों में बंटेगा IT स्टॉक; रिकॉर्ड डेट घोषित

Dividend Stock: कोफोर्ज लिमिटेड के शेयर बीएसई में बढ़त के साथ 7836.60 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 6.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 7999 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुयार ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने 9400 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
₹9400 टारगेट प्राइस, ₹19 का डिविडेंड और 5 टुकड़ों में बंटेगा IT स्टॉक; रिकॉर्ड डेट घोषित

Dividend Stock:आईटी कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge Ltd) के शेयरों की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में सफल रहे थे। इस उछाल के पीछे की वजह मार्च तिमाही में कंपनी की उम्मीद से बेहतर रेवन्यू रहना, ऑर्डर फ्लो 2.1 बिलियन डॉलर को क्रॉस कर जाना और मार्जिन में सुधार रहा है। मार्च तिमाही के नतीजे को देखते हुए एक्सपर्ट्स इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर बुलिश हैं। उन्होंने इस आईटी कंपनी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दे डाली है।

ये भी पढ़ें:नेट प्रॉफिट 100 करोड़ के पार, डिविडेंड भी दे रही है कंपनी, 16% उछाल शेयर

कोफोर्ज लिमिटेड के शेयर बीएसई में बढ़त के साथ 7836.60 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 6.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 7999 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुयार ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने 9400 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

5 टुकड़ों में बंट रहा है स्टॉक

कोफोर्ज लिमिटेड के शेयरों का बंटवारा होगा। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी की तरफ से इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। कोफोर्ज लिमिटेड के शेयर 4 जून को एक्स-स्प्लिट स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे।

ये भी पढ़ें:Yes bank को मिलेगा नया मालिक, RBI की मंजूरी! खबर आते ही करीब 10% चढ़ा भाव

19 रुपये का डिविडेंड भी दे रही है कंपनी

आईटी कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि एक शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कोफोर्ज लिमिटेड ने 9 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। जोकि इसी हफ्ते है।

महज एक महीने के अंदर इस कंपनी के शेयरों का भाव 14 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, एक साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 71 प्रतिशत का फायदा हुआ है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें