नेट प्रॉफिट 100 करोड़ के पार, डिविडेंड भी दे रही है कंपनी, 16% उछाल शेयर
CCL Products: मजबूत तिमाही नतीजों का असर कंपनियों के शेयर पर भी दिख रहा है। सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड ने मार्च तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। अब निवेशकों में इस स्टॉक को खरीदने की होड़ सी दिख रही है। यही वजह है कि मंगलवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 16 प्रतिशत तक चढ़ गए

CCL Products (India) Share Price: मजबूत तिमाही नतीजों का असर कंपनियों के शेयर पर भी दिख रहा है। सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड ने मार्च तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। अब निवेशकों में इस स्टॉक को खरीदने की होड़ सी दिख रही है। यही वजह है कि मंगलवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 16 प्रतिशत तक चढ़ गए। बता दें, सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड ने डिविडेंड का ऐलान किया है।
कितना हुआ नेट प्रॉफिट
जनवरी से मार्च 2025 के दौरान सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 102 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 63 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 65 करोड़ रुपये रहा था।
जनवरी से मार्च 2025 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 836 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले यह 727 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 758 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA 38% की बढ़ोतरी के बाद 163 करोड़ रुपये रहा है।
कितना हुआ नेट प्रॉफिट
जनवरी से मार्च 2025 के दौरान सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 102 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 63 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 65 करोड़ रुपये रहा था।
जनवरी से मार्च 2025 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 836 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले यह 727 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 758 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA 38% की बढ़ोतरी के बाद 163 करोड़ रुपये रहा है।
|#+|
तिमाही नतीजों के साथ कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
सीसीएल प्रोडक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड ने 5 रुपये डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी 2 रुपये के फेस वैल्यू एक शेयर पर 25 प्रतिशत का डिविडेंड योग्य निवेशकों को देगी। इससे पहले कंपनी के शेयर सितंबर 2024 में एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड था।
बीएसई में कंपनी के शेयर आज 665.55 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 16 प्रतिशत की तेजी के साथ 687 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। बीते 5 सालों में सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों का भाव 256 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 154 प्रतिशत की तेजी आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)