Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ITC announced dividend again record date next week check details here

29 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी, फिर किया Dividend का ऐलान, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

  • Dividend Stock: आईटीसी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 6.50 रुपये डिविडेंड देने का फैसला बोर्ड ने किया है। कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 फरवरी 2025 तय की गई है।

Tarun Pratap Singh मिंटFri, 7 Feb 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
29 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी, फिर किया Dividend का ऐलान, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Dividend Stock: चर्चित एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC Dividend) ने चालू वित्त वर्ष के लिए दूसरी बार डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी एक शेयर पर 6.50 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी हो गया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड स्टॉक के विषय में -

आज कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयर 441.95 रुपये के लेवल पर खुला था। इसके बाद कंपनी के शेयर 435.40 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था।

1 शेयर पर 6.50 रुपये का फायदा

आईटीसी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 6.50 रुपये डिविडेंड देने का फैसला बोर्ड ने किया है। कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 फरवरी 2025 तय की गई है। जोकि अगले हफ्ते बुधवार को है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

इससे पहले कंपनी इस वित्त में मई में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 7.50 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को दिया था।

29 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी?

आईटीसी ने पहली बार निवेशकों को 2001 में डिविडेंड दिया था। बीते 12 महीने के दौरान कंपनी ने एक शेयर पर 13.75 रुपये का डिविडेंड दिया था। आईटीसी का डिविडेंड यील्ड 3.12 प्रतिशत है।

आईटीसी के तिमाही नतीजे कैसे रहे?

सालाना आधार पर आईटीसी के नेट प्रॉफिट में 7.27 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 5013.16 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 5406.52 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 20349.96 करोड़ रुपये रहा है। रेवन्यू सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें