₹18 पर आ सकता है यह शेयर, लगातार गिर रहा भाव, आपके पास है दांव?
- YES Bank share: अगर आपने प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयर पर दांव लगाया है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, कुछ बड़े ब्रोकरेज ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है।
YES Bank share: अगर आपने प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयर पर दांव लगाया है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, कुछ बड़े ब्रोकरेज ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है। यह सलाह ऐसे समय में दी गई है जब बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। हालांकि, मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा दोगुना होकर 452 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
क्या कहना है ब्रोकरेज का
जेएम फाइनेंशियल और कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वैल्यूएशन का हवाला देते हुए यस बैंक के शेयर को 'बेचने' का सुझाव दिया। जेएम फाइनेंशियल का टारगेट प्राइस 18 रुपये है। इस ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक ने संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार देखा है, जो हाई रिकवरी, स्थिर मार्जिन और मजबूत वृद्धि से समर्थित है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी मार्च तिमाही नतीजों के बाद शेयर को 'बेचने' का सुझाव दिया है। कोटक का टारगेट प्राइस 19 रुपये है।
ICICI सिक्योरिटीज ने बढ़ाया टारगेट
इसके अलावा घरेलू ब्रोकरेज ICICI सिक्योरिटीज ने अपने एक नोट में कहा कि यस बैंक के मार्च तिमाही के नतीजे प्रॉफिट के मोर्चे पर उसकी उम्मीदों के अनुरूप थे। बैंक के लोन और डिपॉजिट में बढ़ोतरी हुई है। ब्रोकरेज ने यस बैंक के लिए अपना टारगेट प्राइस पहले के 17 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का नया टारगेट प्राइस भी स्टॉक के लिए 24 प्रतिशत संभावित गिरावट के संकेत देता है। बता दें कि मंगलवार को बीएसई पर यस बैंक के शेयर 3.47 फीसदी गिरकर 26.17 रुपये पर बंद हुए। बुधवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद हैं।
कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे
बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में यस बैंक का नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक होकर 452 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बताया कि फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में कमी के चलते उसका लाभ बढ़ा। वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में बैंक ने 202.43 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1,251 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 74 प्रतिशत अधिक है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।