इंडिया सीमेंट के बाद अब क्या बदल जाएंगे CSK के मालिक? अल्ट्राटेक सीमेंट डील के बाद शुरू हुई चर्चा
- CSK: रविवार को अल्ट्राटेक सीमेंट ने एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा कि बोर्ड ने इंडिया सीमेंट में 32 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदने की मंजूरी दे दी है। इंडिया सीमेंट के प्रमोटर्स एन श्रीनिवासन फैमिली कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। क्या इस फैसले का असर आईपीओ टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर भी पड़ेगा?
Chennai Super Kings: रविवार को अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के बोर्ड ने इंडिया सीमेंट में अतिरिक्त 32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या अब आईपीएल (IPL Team) टीम सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) के मालिकाना हक में भी बदलाव हो जाएगा। बता दें, फिलहाल सीएसके के मालिकाना हक में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है।
श्रीनिवासन फैमिली के पास कितना हिस्सा?
अल्ट्राटेक सीमेंट में हुआ ट्रांजैक्शन का कोई असर सीएसके की शेयर होल्डिंग पर नहीं पड़ेगा। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार एन श्रीनिवासन और उनके परिवार की सीएसके में शेयर होल्डिंग 28.14 प्रतिशत है। बता दें, इंडिया सीमेंट के प्रमोटर्स एन श्रीनिवासन और उनकी फैमिली ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी अल्ट्राटेक सीमेंट को बेचने का फैसला किया है।
सीएसके में किसका कितना हक?
सीएसके की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के 7 प्रमोटर्स हैं। EWS फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट (21.47 प्रतिशत), रूपा गुरुनाथ फाइनेंशियल सर्विसेज एंड सिक्योरिटीड सर्विसेज की ट्रस्टी (6.48 प्रतिशत), एन श्रीनिवासन (0.14 प्रतिशत), चित्रा श्रीनिवासन (0.02 प्रतिशत), रूपा गुरुनाथ (0.01 प्रतिशत), एस. के. अशोक बालाजी (0.02 प्रतिशत) और रमजम कृष्णमूर्ति के पास 1940 शेयर हैं।
2008 में सीएसके इंडिया सीमेंट के एक डिवीजन के तौर पर शुरू किया गया था। लेकिन 2015 से सीएसके एक स्वतंत्र कंपनी के तौर पर काम करने लगी।
इंडिया सीमेंट से जुड़ा डीटेल्स
एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया है कि अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने 32.72 प्रतिशत इंडिया सीमेंट का हिस्सा खरीदने के लिए अप्रूवल दे दिया है। इससे पहले अल्ट्राटेक सीमेंट ने 22.77 प्रतिशत हिस्सेदारी को 268 रुपये प्रति शेयर पर खरीदा था। इस नई डील के बाद कंपनी में अल्ट्राटेक सीमेंट की कुल हिस्सेदारी 55 प्रतिशत से ऊपर चली जाएगी। बता दें, श्रीनिवासन परिवार अपना हिस्सा 390 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेच रहा है। अल्ट्राटेक को इस डील के लिए 3954 रुपये खर्च करने होंगे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।