Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Central Depository Services Share surged 14 percent on ex bonus date details

1 शेयर पर 1 शेयर फ्री दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज, 14% चढ़ा भाव

  • Central Depository Services Share: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज आज एक्स बोनस डेट पर 14 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया था। कंपनी योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर देगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 09:38 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bonus Stock: शेयर बाजार में आज सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रही थी। बता दें, योग्य निवेशकों को कंपनी की तरफ से एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा।

एक शेयर पर एक शेयर फ्री

Central Depository Services ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 23 अगस्त 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। आज शेयर बाजार में कंपनी एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। बता दें, जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर आज होंगे उन्हें हर एक शेयर पर एक शेयर फ्री मिलेगा।

ये भी पढ़े:17% तक टूट गए अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर, धड़ाधड़ बिक्री

14% से अधिक चढ़ा शेयर

एनएसई में एक्स-बोनस डेट पर कंपनी के शेयरों में 14 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर एनएसई में शुक्रवार को 1500 रुपये के लेवल पर खुले थे। जिसके बाद कंपनी के शेयर 1664.40 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने में भी सफल रहे थे।

गुरुवार को Central Depository Services के शेयर एनएसई में 2,898.10 रुपये पर बंद हुए थे। क्योंकि कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है और आज रिकॉर्ड डेट है इसलिए स्टॉक का एडस्टड प्राइस 1,449.05 रुपये हो गया। इस कीमत से आज के इंट्रा-डे हाई तक निवेशकों को 14.86 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

पिछले एक साल से शेयरों में तेजी

बीते एक साल से सेंट्रल डिपॉजिटरी के शेयर स्टॉक मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कंपनी के शेयर 171 प्रतिशत तक चढ़ चुके हैं। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 70 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें