₹6 के शेयर में तूफानी तेजी, 20000% तक चढ़ गया है भाव, अब कंपनी दे रही 1 फ्री शेयर, अगले सप्ताह डेट
- Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक सीनिक एक्सपोर्ट्स लगातार शानदार रिटर्न दे रहा है। दो साल में इस शेयर ने 5872 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 1352.80 रुपये पर कारोबार रहे हैं। बीते शुक्रवार को इसमें 5% की तेजी आई थी।
Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक सीनिक एक्सपोर्ट्स लगातार शानदार रिटर्न दे रहा है। दो साल में इस शेयर ने 5872 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 1352.80 रुपये पर कारोबार रहे हैं। बीते शुक्रवार को इसमें 5% की तेजी आई थी। बता दें कि 1:5 बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट ट्रेड करेगा। कंपनी ने बोनस इक्विटी शेयर जारी करने के हकदार शेयरधारकों की पात्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से "शुक्रवार, 03 जनवरी, 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।"
कंपनी के शेयरों के हाल
बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों की संपत्ति तीन गुना से भी अधिक हो गई है, जिसमें 1177% की बढ़ोतरी हुई है। छोटी अवधि स्टॉक ने पिछले छह महीनों में 91% का मजबूत रिटर्न दिया है। 27 दिसंबर तक, सीनिक एक्सपोर्ट्स के शेयरों ने पिछले छह महीनों में 91.66 प्रतिशत का मजबूत रिटर्न दिया है। स्मॉलकैप स्टॉक ने YTD आधार पर 1104.09 प्रतिशत की छलांग लगाई है। पिछले पांच सालों में स्मॉल-कैप स्टॉक ने अपने निवेशकों को 20,000 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 6 रुपये थी। पिछले दो और तीन सालों में सीनिक एक्सपोर्ट्स के शेयर की कीमत में क्रमशः 5872.63 और 7976.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
सीनिक एक्सपोर्ट्स शेयर की कीमत
सीनिक एक्सपोर्ट्स के शेयर शुक्रवार, 27 दिसंबर को 1288.40 रुपये प्रति शेयर के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 64.40 अंक या 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1352.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। बोनस स्टॉक 4.99% उछलकर 1352.80 प्रति शेयर रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। दो सप्ताह की औसत मात्रा 1302 शेयरों के मुकाबले कुल 3008 शेयरों में बदलाव हुआ। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 1,432.45 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 108.03 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 453.19 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।