Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these listed companies makes more profit than others check list here

ये हैं देश की सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनियां, रिटर्न के मामले में भी अव्वल

  • Share Market News: शेयर बाजार में पिछले एक साल में जिन कंपनियों ने शेयर बाजार में सबसे अधिक मुनाफा कमाया है उसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज नंबर एक है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 June 2024 02:55 AM
share Share

Stock Market News: वित्त वर्ष 2023-24 इंडियन कंपनियों के लिए काफी शानदार रहा है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 24 में निफ्टी 50 की कंपनियों का कुल प्रॉफिट मिलाकर 8.14 लाख करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 6.39 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर 27 प्रतिशत का इजाफा प्रॉफिट में हुआ है। आइए जानते हैं कि टॉप 10 सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनियां कौन सी हैं। और इनका प्रदर्शन कैसा रहा है?

1- रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 78,633 करोड़ रुपये के साथ सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी साबित हुई। कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बीते एक साल में 23 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

2- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (Stata Bank Of India)

दूसरे नंबर पर एसबीआई है। बैंक का कुल प्रॉफिट 68,138 करोड़ रुपये रहा है। जोकि इससे पहले के साल के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है। बता दें, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों की कीमतों में बीते 12 महीनों के दौरान 49 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

3- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share Price)

इस प्राइवेट बैंक का कुल प्रॉफिट 65,466 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, इस हिसाब से कंपनी के शेयरों ने पोजीशनल निवेशकों को निराश किया है। बीते 12 महीने में स्टॉक की कीमतों में महज 2 प्रतिशत का मामूली इजाफा देखने को मिली है।

4- ओएनजीसी (ONGC Share Price)

सरकारी कंपनी का प्रॉफिट 61 प्रतिशत बढ़ा है। वित्त वर्ष 24 में इस पीएसयू कंपनी का मुनाफा 54,705 करोड़ रुपये का रहा है। शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन भी शानदार ही रहा है। इस पीएसयू स्टॉक का भाव 70 प्रतिशत बीते 12 महीने में बढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 14.23 लाख करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें