Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़CDEL share huge crash from 350 to 21 rupees now company insolvency process resumes

₹350 से टूटकर ₹21 पर आ गया यह शेयर, अब फिर शुरू हुई दिवालिया प्रोसेस, निवेशकों में हड़कंप

  • Stock crash: यह शेयर लंबे समय से अपने निवेशकों का नुकसान करा रहा है। पिछले एक महीने में इस शेयर में 20 पर्सेंट, छह महीने में 45%, इस साल अब तक 10% और सालभर में 65% तक की गिरावट दर्ज की गई है। 19 जनवरी 2018 को इस शेयर की कीमत 350 रुपये थी।

Varsha Pathak भाषाMon, 24 Feb 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
₹350 से टूटकर ₹21 पर आ गया यह शेयर, अब फिर शुरू हुई दिवालिया प्रोसेस, निवेशकों में हड़कंप

Coffee Day Enterprises Ltd shares Crash: कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) के शेयर में भूचाल आ गया है। आज सोमवार को कारोबार के दौरान इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया। इसी के साथ यह शेयर 21.38 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस हलचल के पीछे एक खबर है। दरअसल, कैफे कॉफी डे चेन का स्वामित्व रखने वाली कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि अपीलीय न्यायाधिकरण एनसीएलएटी सुप्रीम कोर्ट की निर्धारित 21 फरवरी की समयसीमा के भीतर आदेश पारित नहीं कर सका।

कंपनी ने क्या कहा?

कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पिछले सप्ताह राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) की चेन्नई पीठ ने अपने निलंबित बोर्ड के निदेशक द्वारा दायर अपील पर सुनवाई पूरी कर ली थी और अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। इसमें कहा गया, ‘‘ चूंकि उच्चतम न्यायानय के निर्देशानुसार अपील का निपटारा 21 फरवरी 2025 तक नहीं किया गया है, इसलिए कॉरपोरेट देनदार के कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) पर रोक के संबंध में एनसीएलएटी द्वारा पारित आदेश निरस्त माना जाता है। इसलिए, कॉरपोरेट देनदार का सीआईआरपी पुनः शुरू होता है तथा आईआरपी की शक्तियां 22 फरवरी 2025 से प्रभावी रूप से बहाल की जाती हैं।’’ कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ हालांकि, एनसीएलएटी ने आदेश सुरक्षित रख लिया है और अभी तक उसे सुनाया नहीं गया है।’’

ये भी पढ़ें:90% से अधिक चढ़ेगा यह शेयर, ब्रोकरेज का अनुमान, ₹600 पर जाएगा भाव, अभी ₹312 दाम
ये भी पढ़ें:₹226 पर जाएगा यह शेयर, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 8 करोड़ से ज्यादा शेयर

लगाई गई थी दिवाला कार्यवाही पर रोक

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने 14 अगस्त 2024 को आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड (आईडीबीआईटीएसएल) की याचिका पर एनसीएलटी के सीडीईएल के खिलाफ शुरू की गई दिवाला कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। हालांकि, आईडीबीआईटीएसएल ने इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी। न्यायालय ने 31 जनवरी 2025 को एनसीएलएटी की चेन्नई पीठ को निर्देश दिया था कि वह 21 फरवरी, 2025 से पहले लंबित अपील का निपटारा करे।

शेयरों में भारी-भरकम गिरावट

बता दें कि यह शेयर लंबे समय से अपने निवेशकों का नुकसान करा रहा है। पिछले एक महीने में इस शेयर में 20 पर्सेंट, छह महीने में 45%, इस साल अब तक 10% और सालभर में 65% तक की गिरावट दर्ज की गई है। 19 जनवरी 2018 को इस शेयर की कीमत 350 रुपये थी। तब से अब तक में इसमें करीबन 95% तक की गिरावट देखी गई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें