20 दिसंबर को खुल रहा है Carraro India IPO, कंपनी ने प्राइस बैंड किया सेट
- 20 दिसंबर को Carraro India IPO खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 1250 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित रहेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.78 करोड़ शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ 20 दिसंबर को खुला था।
IPO News Updates: प्राइमरी मार्केट के अगले कुछ दिन व्यस्त रहेगा। 20 दिसंबर को Carraro India IPO खुलने जा रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 1250 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित रहेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.78 करोड़ शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ 20 दिसंबर को खुला था। कंपनी का आईपीओ 24 दिसंबर तक खुला रहेगा। बता दें, कंपनी की तरफ से प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया गया है।
क्या है प्राइस बैंड?
Carraro India IPO का प्राइस बैंड 668 रुपये से 704 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 21 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से किसी भी रिटेल निवेशक को कम से कम 14,784 रुपये का दांव लगाना होगा। यह एक मेन बोर्ड आईपीओ है। जिसकी वजह से कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में प्रस्तावित है।
किसके लिए कितना हिस्सा?
आईपीओ का अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए कम से कम 15 प्रतिशत हिस्सा आईपीओ का मिलेगा।
कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?
Carraro India का प्रदर्शन बीते कुछ सालों के दौरान शानदार रहा है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का ऑपरेशन्स से रेवन्यू 4.44 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1770.45 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवन्यू 1695.12 करोड़ रुपये रहा था।
Carraro India IPO के लिए एक्सिस बैंक लिमिटेड, बीएनपी परिबास और नुवामा वेल्थ मैनजेमेंट लिमिटेड को लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, लिंक इनटाइम प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। लाइव हिंदुस्तान यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार आईपीओ पर दांव लगाने की सलाह नहीं देता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।