Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़caplin point laboratories share price jumped 2700 percent details here

इस कंपनी का शेयर बना मल्टीबैगर स्टॉक, निवेशकों को मिला 2700% का धांसू रिटर्न

  • Caplin Point Laboratories के शेयरों की कीमतों में पिछले 10 सालों में 2700 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। लेकिन इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीमSat, 13 July 2024 04:52 PM
share Share

Caplin Point Laboratories के शेयरों का भाव बीते 10 साल में 2767 प्रतिशत बढ़ा है। इस मल्टीबैगर स्टॉक का भाव 2767 प्रतिशत पिछले 10 सालों में बढ़ा है। यानी अगर जिन निवेशकों ने कंपनी में 10,000 रुपये का निवेश किया होगा तो उनका पैसा अबतक बढ़कर 2.7 लाख रुपये हो गया होगा। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1517.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।

ये भी पढ़ें:IPO हो तो ऐसा! निवेशकों को 5 साल में मिला 34 गुना रिटर्न

इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 12 प्रतिशत की तेजी देखने मिली

इस साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 6 प्रतिशत अधिक बढ़ा है। हालांकि, कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल में 84 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी टैबलेट्स, ड्राई सिरप (बॉटल्स), सॉफ्ट जेल, लिक्विड सिरप आदि प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी ने जेनेरिक फॉर्मूलेशन और ब्रांडेड प्रोडेक्ट को डेवलप, प्रोड्यूस और मार्केटिंग करती है। साथ ही कंपनी विदेशो में भी एक्सपोर्ट करती है।

Caplin Point Laboratories के शेयर होल्डिंग के अनुसार प्रमोटर्स के पास 70.62 प्रतिशत हिस्सा है। कंपनी में पब्लिक शेयर होल्डिंग 29.38 प्रतिशत है। बता दें, इस कंपनी में म्युचुअल फंड्स की होल्डिंग महज एक प्रतिशत ही अधिक है। वहीं, विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 3.13 प्रतिशत है।

कंपनी के तिमाही नतीजे कैसे रहे हैं?

पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 86.91 करोड़ रुपये का है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 70.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बता दें, इस कंपनी का 52 वीक हाई 1,617.80 है। और 52 वीक लो लेवल 801.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 11,531.14 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें