IPO हो तो ऐसा! निवेशकों को 5 साल में मिला 34 गुना रिटर्न, महज 90 दिन में पैसा डबल
- Rail Vikas Nigam Limited: रेल विकास निगम लिमिटेड के आईपीओ ने लिस्टिंग से 34 गुना का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में 90 दिन के अंदर ही 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देखने को मिला है।
RVNL Share: आईपीओ में जब कोई निवेशक पैसा लगाता है तो वह हाई रिटर्न की इच्छा रखता है। रेलवे सेक्टर्स की कंपनी रेल विकास निगम का आईपीओ 5 साल पहले आया था। तब से अबतक इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 34 गुना इजाफा देखने को मिल चुका है। बता दें, रेल विकास निगम की लिस्टिंग 19 अप्रैल 2019 को होगी।
लिस्टिंग से अबतक 3400 प्रतिशत का रिटर्न
रेलवे विकास निगम के शेयरों की कीमतों में लिस्टिंग से अबतक 3400 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। इस साल अबतक रेलवे विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का भाव 247 प्रतिशत चढ़ा था। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के एक शेयर एक बार फिर से रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। बीएसई में कंपनी के शेयर कल 645 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गए थे। लेकिन बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 626.55 रुपये के लेवल पर था।
आई है एक अच्छी खबर
कंपनी के लिए अच्छी बात यह है कि सरकार रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दे रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे मिनिस्ट्री 4485 नॉन एसी कोच बनाने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में बनाने जा रही है। वहीं, अगले वित्त साल में 5444 नॉन एसी बनाए जाएंगे। ऐसे में कंपनी को बड़े काम मिल सकते हैं।
90 दिन में पैसा किया डबल
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले 3 महीने के दौरान 140 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी महज 90 दिनों में ही कंपनी का पैसा दोगुना हो गया है। वहीं, बीते एक साल में स्टॉक का भाव 59.80 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, रेल विकास निगम का 52 वीक लो लेवल 563.90 रुपये है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 1,30,636.93 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।