Canara Bank को हुआ 4015 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, शेयरों में उछाल, स्टॉक का भाव 110 रुपये से भी कम
- पब्लिक सेक्टर के बैंक Canara Bank ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस बैंक को दूसरी तिमाही में 4015 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। जोकि सालाना आधार पर 11 प्रतिशत अधिक है। बता दें, मंगलवार को बैंक के शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
Canara Bank Q2 Results: केनरा बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने दी जानकारी में कहा है कि सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 11 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बैंक ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि जुलाई से सितंबर के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 4015 करोड़ रुपये का रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में केनरा बैंक को 3606 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।
शेयरों में तेजी
BSE में आज बैंक के शेयर 101.65 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन दिन में 3.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 104.65 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। बाजार के बंद होने के समय पर बैंक के शेयरों का भाव बीएसई में 103.70 रुपये था।
शेयर बाजार में प्रदर्शन के मामले में कंपनी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है इस कंपनी ने बीते एक साल में 35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि बीते 6 महीने के दौरान स्टॉक का भाव 16 प्रतिशत से अधिक टूटा है।
आय में भी इजाफा
केनरा बैंक की तरफ से दी जानकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल आय बढ़कर 34,721 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 31,472 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक ने 29,740 करोड़ रुपये की ब्याज आय दर्ज की, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 26,838 करोड़ रुपये थी।
एनपीए में गिरावट
केनरा बैंक के नजरिए से अच्छी बात यह है कि एनपीए में गिरावट देखने को मिली है। सितंबर 2024 तक बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 3.73 प्रतिशत हो गया। जोकि पिछले साल 4.76 प्रतिशत था। बता दें, नेट एनपीए या डूबा कर्ज सालाना आधार पर 1.41 प्रतिशत से घटकर 0.99 प्रतिशत हो गया।
30 सितंबर 2024 तक के डाटा के अनुसार इस सरकारी बैंक के पास कुल 9658 शाखाएं थी। जिसमें 3115 ग्रामीण शाखाएं, 2778 सेमी अर्बन और 1918 शहरी और 1847 मेट्रो ब्रांच है। बैंक के पास मौजूदा समय में लंदन, न्यूयार्क, दुबई और IBU Gift City में भी एक-एक शाखाएं हैं।
(भाषा के इनपुट के साथ)
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।