Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Canara Bank launches healthcare loan women savings account digital solutions

इलाज के लिए चाहिए पैसे? यह सरकारी बैंक करेगा इंतजाम, चेक करें डिटेल

  • बैंक ने महिलाओं के लिए बचत खाता केनरा एंजल भी पेश किया है। इसमें कैंसर देखभाल की नीति, पहले से मंजूर व्यक्तिगत कर्ज (केनरा रेडी कैश) और मियादी जमा के एवज में ऑनलाइन लोन (केनरा माई मनी) की सुविधाएं शामिल हैं।

Deepak Kumar नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 3 April 2024 04:07 PM
share Share
पर्सनल लोन

अगर आप अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और पैसे की कमी पड़ गई तो सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक से मदद मिलेगी। केनरा बैंक ने बुधवार को अस्पताल के खर्च में कमी को पूरा करने के लिए कर्ज देने की योजना सहित कई नए प्रोडक्ट पेश किए। बैंक ने बयान में कहा कि केनरा ‘हील’ नामक स्वास्थ्य देखभाल-केंद्रित कर्ज उत्पाद का मकसद स्वयं या आश्रितों के स्वास्थ्य बीमा दावों का निपटान करते हुए अस्पताल में भर्ती होने के खर्च की कमी को पूरा करना है।

कितना होगा ब्याज

अस्पताल के खर्चों को पूरा करने के लिए कर्ज ‘फ्लोटिंग’ यानी परिवर्तित ब्याज दर के आधार पर 11.55 प्रतिशत सालाना और निश्चित ब्याज दर आधार पर 12.30 प्रतिशत पर उपलब्ध होगा। स्वास्थ्य देखभाल कर्ज सुविधा उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जिनके इलाज का खर्च बीमा राशि से अधिक है।

महिलाओं के लिए केनरा एंजल भी लॉन्च

बैंक ने महिलाओं के लिए बचत खाता केनरा एंजल भी पेश किया है। इसमें कैंसर देखभाल की नीति, पहले से मंजूर व्यक्तिगत कर्ज (केनरा रेडी कैश) और मियादी जमा के एवज में ऑनलाइन लोन (केनरा माई मनी) की सुविधाएं शामिल हैं। बचत खाता खोलते समय यह महिलाओं के लिए नि:शुल्क है। मौजूदा महिला ग्राहक इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अपने खाते को इसमें तब्दील कर सकती हैं।

बैंक ने उपयोगकर्ता के अनुकूल भुगतान इंटरफेस 'केनरा UPI 123PAYASI' और बैंक के कर्मचारियों के लिए ‘केनरा HRMS मोबाइल ऐप’ भी पेश किया है। बैंक ने यह भी दावा किया कि वह रिजर्व बैंक इनोवेशन सेंटर के सहयोग से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को घरों पर निर्बाध डिजिटल सेवाएं प्रदान करने वाला पहला बैंक बन गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें