इस सरकारी बैंक ने किया Mutual Fund कंपनी में 13% हिस्सा बेचने का ऐलान, सोमवार को दिखेगा शेयरों में असर
- सोमवार को केनरा बैंक के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके पीछे की वजह सरकारी बैंक का एक ऐलान है। केनरा बैंक ने कहा है कि Canara Robeco Asset Management में 13 प्रतिशत हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए बेचने का फैसला हुआ है।
Canara Bank Share Price: केनरा बैंक ने शेयर बाजारों की जानकारी में कहा है कि वो अपनी म्युचुअल फंड सब्सिडियरी कंपनी Canara Robeco Asset Management का 13 प्रतिशत हिस्सा बेचने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी एक्सचेंज को दे दी गई है। सरकारी बैंक ने कहा है कि शेयरों की बिक्री आईपीओ के जरिए किया जाएगा। बता दें, इस पूरे मसले पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और फाइनेंशियल सर्विसेज डिपार्टमेंट के अप्रूवल का इंतजार किया जा रहा है। बता दें, केनरा बैंक के इस फैसले का असर अब सोमवार को शेयरों पर दिखेगा।
शेयर बाजार में केनरा का प्रदर्शन शानदार
शुक्रवार को केनरा बैंक के शेयरों का भाव एनएसई में 2.98 प्रतिशत की उछाल के बाद 582.45 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। दिसंबर 2023 से अबतक बैंक के शेयरों की कीमतों में 30 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 111 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 55.10 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है।
बैंक का 52 वीक हाई 606 रुपये है। और 52 वीक लो लेवल 274.05 रुपये प्रति शेयर है।
कब मिला है आईपीओ का अप्रवूल
केनरा बैंक के बोर्ड ने दिसंबर 2023 में Canara Robeco AMC IPO का अप्रूवल दे दिया था। इस अप्रवूल के बाद ही केनरा बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। लिस्टिंग के बाद Canara Robeco AMC स्टॉक मार्केट में 5वीं सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी हो जाएगी। केनरा से आगे एचडीएफसी एमसी, निप्पन लाइफ इंडिया एएमसी, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी और आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।