Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़shapoorji pallonji group company afcons infrastructure may raise 7000 crore rupees via IPO reports

IPO लाने की तैयारी में ये दिग्गज कंपनी, DHRP दाखिल! चेक करें डीटेल्स

  • शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कंपनी Afcons Infra का आईपीओ आने वाले कुछ महीनों में आ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने सेबी के पास DHRP दाखिल कर दिया है। आईपीओ का साइज 7000 करोड़ रुपये का हो सकता है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 29 March 2024 01:23 PM
share Share

Shapoorji Pallonji Group company: शापूरजी पालोनजी ग्रुप ने Afcons Infra IPO के लिए DHRP दाखिल किया है। जब किसी भी कंपनी को आईपीओ लाना होता है तो उसे DHRP सेबी के पास दाखिल करना होता है। सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के अनुसार Afcons Infra IPO का साइज 7000 करोड़ रुपये का हो सकता है।

ये भी पढ़ें:50 बार से अधिक डिविडेंड दे चुकी है कंपनी, फिर डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तय

रिपोर्ट के अनुसार शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कंपनी के आईपीओ में शेयर फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे। Afcons Infra करीब 1200 करोड़ रुपये ऑफर फॉल सेल के तहत जुटाने का प्रयास कर सकता है। वहीं, शापूरजी पालोनजी ग्रुप 5750 करोड़ रुपये अपनी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए बेचकर जुटा सकता है। बता दें, अभी तक के डाटा के अनुसार शापूरजी पालोनजी ग्रुप की Afcons Infra में कुल हिस्सेदारी 99.48 प्रतिशत की है।

रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ के लिए Afcons Infra की वैल्यूएशन 19,000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

फंड जुटाने का प्रयास कर रही है कंपनी 

पिछले कुछ समय से शापूरजी पालोनजी ग्रुप फंड जुटाने का लगातार प्रयास कर रहा है। हाल ही में ग्रुप ने गोपालपुर पोर्ट्स को अडानी पोर्ट्स को बेच दिया था। इससे ग्रुप को 3000 करोड़ रुपये मिले हैं। इससे पहले दिसंबर में 710 करोड़ रुपये में ग्रुप ने धरमतर पोर्ट को जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर को बेच दिया था।

क्या करती है Afcons Infra?

शापूरजी पालोनजी ग्रुप की यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की सर्विसेज देती है। कंपनी भारत के अलावा विदेशों में भी काम करती है। कंपनी फ्लायवर, मेट्रो, पाइपलाइन्स, हाईवे, पोर्ट्स, ऑयल एंड गैस आदि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स बनाती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें