Byju’s इंडिया के सीईओ का मोहभंग! पद संभालने के 7 महीने में ही दिया इस्तीफा
- बायजू का संकट बढ़ता जा रहा है। बायजू इंडिया के सीईओ अर्जुन मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन हर दिन के कामकाज को संभालेंगे। अर्जुन मोहन को पदभार संभाले सिर्फ 7 महीने ही हुए थे।
Byju crisis: एडुटेक कंपनी बायजू का संकट बढ़ता जा रहा है। बायजू इंडिया के सीईओ अर्जुन मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन डेली ऑपरेशनल वर्क को संभालेंगे। बता दें कि अर्जुन मोहन को पदभार संभाले सिर्फ 7 महीने ही हुए थे। मतलब ये कि उन्होंने एक साल के भीतर ही अपने पद को छोड़ दिया है।
क्या कहा कंपनी ने
कंपनी ने 15 अप्रैल को एक बयान में कहा- बायजू इंडिया के सीईओ अर्जुन मोहन ने पदभार संभालने के लगभग 7 महीने बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फाउंडर बायजू रवींद्रन डेली ऑपरेशनल जिम्मेदारियों को फिर से शुरू कर रहे हैं। रवींद्रन करीब 4 साल बाद एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन मोहन एक एक्सटर्नल एडवाइजर की भूमिका में जाएंगे।
क्यों अहम है इस्तीफा
बायजू में बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी ने अपने परिचालन को तीन केंद्रित डिवीजनों - द लर्निंग ऐप, ऑनलाइन क्लासेस एंड ट्यूशन सेंटर और टेस्ट-प्रीप में कंसोलिडेट किया है। इनमें से प्रत्येक यूनिट में अलग-अलग लीडर होंगे जो कंपनी के प्रॉफिट को सुनिश्चित करने के लिए कारोबार को स्वतंत्र रूप से चलाएंगे।
आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनी: बायजू आर्थिक संकट से जूझ रही है। कंपनी कर्मचारियों को समय से सैलरी नहीं दे पा रही तो बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है। इसके अलावा कुछ निवेशकों की वजह से कानूनी लड़ाई भी लड़ना पड़ रहा है। कंपनी ने कर्मचारियों के वेतन से संबंधित खर्चों सहित अपनी परिचालन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राइट्स इश्यू से 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए थे।
हालांकि, चार निवेशकों - प्रोसस, जनरल अटलांटिक, सोफिना और पीक 15 ने राइट इश्यू के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में यह कहते हुए याचिका दायर की कि इससे कंपनी की शेयरधारिता में बदलाव होगा। इन निवेशकों को टाइगर और आउल वेंचर्स सहित अन्य शेयरधारकों का समर्थन भी मिला।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।