अब Byju's के ईजीएम का निवेशकों ने किया विरोध, NCLT पहुंचा मामला
- 29 मार्च को ईजीएम बुलाने के फैसले का कुछ निवेशकों ने विरोध करते हुए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ के समक्ष अर्जी लगाई है।
एडुटेक ब्रांड बायजू का संचालन करने वाली कंपनी थिंक एंड लर्न के शेयरधारकों की 29 मार्च को असाधारण आम सभा (ईजीएम) बुलाने का कुछ निवेशकों ने कंपनी न्यायाधिकरण एनसीएलटी में विरोध किया है, लेकिन उन्हें फौरन राहत नहीं मिल सकी। सूत्रों ने कहा कि 29 मार्च को ईजीएम बुलाने के फैसले का कुछ निवेशकों ने विरोध करते हुए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ के समक्ष अर्जी लगाई है। लेकिन ईजीएम पर रोक लगाने की मांग पर उन्हें राहत नहीं मिली है।
न्यायाधिकरण ने इस मामले को 28 मार्च की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। हाल ही में 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर का राइट्स इश्यू लाए जाने के बाद कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाने के लिए बायजू ने 29 मार्च को ईजीएम बुलाई है। इस संबंध में बायजू और कुछ प्रमुख निवशकों को भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं मिला है।
निवेशकों के समूह ने दायर किया है मुकदमा
बायजू के चार निवेशकों के एक समूह ने एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ के समक्ष कंपनी के प्रबंधन के खिलाफ उत्पीड़न और कुप्रबंधन का मुकदमा दायर किया है। इसमें कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बायजू रवींद्रन एवं अन्य संस्थापकों को बाहर करने और एक नया बोर्ड नियुक्त करने की मांग की गई है। इसके अलावा, मुकदमे में हाल ही में समाप्त हुए अधिकार मुद्दे को शून्य घोषित करने की भी मांग की गई।
200 ऑफलाइन ट्यूशन सेंटर को बंद करने की योजना
इस बीच खबर है कि संकटग्रस्त कंपनी बायजू कॉस्ट कटिंग के तहत देश भर में अपने 300 सेंटर में से लगभग 200 ऑफलाइन ट्यूशन सेंटर को बंद करने की योजना बना रही है। कंपनी का इरादा अगले महीने से सेंटर खाली कराने का है। यह खबर कंपनी द्वारा फरवरी में 50 सेंटर को बंद करने के बाद आई है। बायजू के ट्यूशन सेंटर या बीटीसी को कंपनी के लिए प्राइमरी ग्रोथ फैक्टर के रूप में देखा जाता था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।