Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़byju crisis now raveendran assures i have managed to borrow funds now small payment to teachers

आपसे माफी मांगनी है... संकट के बीच बायजू रवींद्रन ने अपने शिक्षकों को लिखा ईमेल

  • 21 सितंबर को शिक्षकों को भेजे गए एक ईमेल में रवींद्रन ने वेतन भुगतान में लंबे समय से चली आ रही देरी को स्वीकार किया। इसके साथ ही कर्मचारियों पर पड़े वित्तीय संकट के लिए माफी मांगी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 08:22 PM
share Share

Byju Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रही एडुटेक फर्म बायजू के सीईओ बायजू रवींद्रन ने अपने शिक्षकों को एक अच्छी खबर दी है। रवींद्रन ने शिक्षकों को सूचित किया कि वह कुछ फंड उधार लेने में कामयाब रहे हैं। 21 सितंबर को शिक्षकों को भेजे गए एक ईमेल में रवींद्रन ने वेतन भुगतान में लंबे समय से चली आ रही देरी को स्वीकार किया। इसके साथ ही कर्मचारियों पर पड़े वित्तीय संकट के लिए माफी मांगी।

क्या कहा बायजू रवींद्रन ने

बायजू रवींद्रन ने शिक्षकों को कहा-मुझे आपसे माफी मांगनी है। आपने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, फिर भी हम आपके काम की भरपाई नहीं कर पाए हैं। यह सही नहीं है और इसके लिए मुझे सचमुच खेद है। रवींद्रन ने आगे कहा कि हम तमाम बाधाओं के बावजूद, कुछ फंड उधार लेने में कामयाब रहे हैं। यह ज्यादा नहीं है लेकिन आप में से प्रत्येक को इस वीकेंड तक एक छोटा सा भुगतान कर सकेंगे। 

नरम बने रहने की अपील

चुनौतियों के बावजूद रवींद्रन ने शिक्षकों से नरम बने रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा- आपने कक्षाएं ली हैं, शंकाओं का समाधान किया है, कंटेंट बनाए हैं और हमारे छात्रों को व्यस्त रखा है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि बायजू के वित्तीय नियंत्रण हासिल करने के बाद और अधिक भुगतान किया जाएगा।

कानूनी लड़ाइयों का जिक्र

रवींद्रन ने उन चल रही कानूनी लड़ाइयों का भी जिक्र किया, जिन्होंने कंपनी की वित्तीय कठिनाइयों को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका स्थित ऋणदाताओं ने हमारी भारतीय संपत्तियों पर दावा करते हुए एक कमजोर मामला दायर किया है। हमने जो समझौता किया है, उसके अनुसार इन परिसंपत्तियों पर कोई अधिकार नहीं है। रवींद्रन ने आगे कहा कि मुझे कंपनी पर विश्वास है। मुझे पता है कि एक साथ मिलकर, हम इससे पहले से भी अधिक मजबूत होकर बाहर निकलेंगे।

यह ईमेल ऐसे समय में आया है जब बायजू के कर्मचारियों को सैलरी भुगतान समय से नहीं हो पा रहा है। कंपनी ने अभी तक फरवरी और मार्च सहित कई महीनों के वेतन का पूरा भुगतान नहीं किया है, जिससे ज्यादातर शिक्षक मुश्किल स्थिति में हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें