Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़buy these 5 share on budget day experts are bullish

Budget Day Stocks to Buy: बजट डे पर टाटा ग्रुप के इन 2 शेयरों समेत खरीदें ये 5 स्टॉक्स, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश

  • Budget Day Stocks to Buy: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट आज संसद में पेश करेंगी। आज मारुति सुजुकी इंडिया, करूर वैश्य बैंक लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसबीआई), ट्रेंट लिमिटेड और टाटा केमिकल्स लिमिटेड पर दांव लगा सकते हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on
Budget Day Stocks to Buy: बजट डे पर टाटा ग्रुप के इन 2 शेयरों समेत खरीदें ये 5 स्टॉक्स, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश

Budget Day Stocks to Buy: आज करोड़ों भारतीयों की नजर मोदी सरकार के बजट 2025 पर होंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट आज संसद में पेश करेंगी। इस वजह से शनिवार की छुट्टी होने के बावजूद शेयर मार्केट खुला है। शेयर बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि केंद्रीय बजट 2025 कल्याणकारी उपायों, कृषि और इन्फ्रा पर केंद्रित हो सकता है। बजट से एग्रोकेमिकल और कैपिटल गुड्स के शेयरों में तेजी की उम्मीद है।

ऐसे में चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज बजट डे के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन शेयरों का सुझाव दिया। इनमें मारुति सुजुकी इंडिया, करूर वैश्य बैंक लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसबीआई), ट्रेंट लिमिटेड और टाटा केमिकल्स लिमिटेड शामिल हैं।

सुमित बगड़िया के शेयर

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड: बगड़िया ने 13172 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए मारुति सुजुकी को 12310.65 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। साथ 11880 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सिफारिश की है।

करूर वैश्य बैंक लिमिटेड: बगड़िया ने करूर वैश्य बैंक को 238.22 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। करूर वैश्य बैंक का टार्गेट प्राइस 256 रुपये और स्टॉप लॉस को 230 रुपये पर रखने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:LIVE: आम बजट से देश के किसानों को भी बड़ी उम्मीदें, हो सकता है बड़ा ऐलान

गणेश डोंगरे के शेयर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड (SBI): डोंगरे ने भारतीय स्टेट बैंक को 772 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। इसका टार्गेट प्राइस 800 रुपये स्टॉप लॉस 750 रुपये पर लगाने को कहा है।

ट्रेंट लिमिटेड: डोंगरे ने 6100 रुपये के टार्गेट के लिए ट्रेंट को 5753 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। साथ में स्टॉप लॉस को 5500 रुपये पर रखने का सुझाव दिया है।

टाटा केमिकल्स लिमिटेड: डोंगरे ने टाटा केमिकल्स को 987 रुपये में खरीदने की सलाह दी। इसका टार्गेट प्राइस 1020 रुपये और स्टॉप लॉस को 960 रुपये पर रखा है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें