खुल रहा है 17 दिसंबर से एक और IPO, प्राइस बैंड ₹35, ग्रे मार्केट में अभी से ही ₹33 पर पहुंचा शेयर
- NACDAC Infrastructure IPO: एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 17 दिसंबर को निवेश के लिए ओपन हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर को बंद होगा। यह पूरी तरह से 28.6 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है।
NACDAC Infrastructure IPO: एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 17 दिसंबर को निवेश के लिए ओपन हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर को बंद होगा। एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से 28.6 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। इसका टारगेट आईपीओ से जरिए 10.01 करोड़ रुपये जुटाने का है। बीएसई एसएमई इश्यू का प्राइस बैंड 35 रुपये है। निवेशक न्यूनतम 4000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। यह रिटेल खरीदारों के लिए 1,40,000 रुपये के निवेश के बराबर है।
ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी
Investorgain.com के मुताबिक, एनएसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ खुलने से पहले शेयर ग्रे मार्केट में 33 रुपये प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। इस हिसाब से इसकी अनुमानित लिस्टिंग कीमत 68 रुपये है। यानी पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 95% का तगड़ा मुनाफा हो सकता है। बता दें कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 24 दिसंबर को हो सकती है। इश्यू के लीड बुक-रनिंग मैनेजर जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स हैं, जबकि माशितला सिक्योरिटीज रजिस्ट्रार हैं।
कंपनी के बारे में
बता दें कि एनएसीडीएसी इन्फ्रास्ट्रक्चर एक निर्माण कंपनी है जो विभिन्न सिविल और स्ट्रक्चरल सर्विसेज में विशेषज्ञता रखती है। एनएसीडीएसी ने विशेषकर उत्तराखंड में सरकारी एजेंसियों और निजी व्यवसायों के लिए कई परियोजनाओं को पूरा करके एक मजबूत प्रतिष्ठा स्थापित की है। कंपनी के पास 63 से अधिक पूर्ण परियोजनाओं का ट्रैक रिकॉर्ड है। कंपनी आईपीओ के जरिए से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की बढ़ती जरूरतों के लिए करेगी। वित्तीय वर्ष 2023 और 2024 के बीच NACDAC इन्फ्रास्ट्रक्चर के राजस्व में 209.49 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि कर पश्चात लाभ (PAT) में 904.44 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।