Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BSE listed top 10 companies market cap down 1 73 lakh crore rupees

निवेशकों के लिए बुरा सपना साबित हुआ पिछला हफ्ता! 1.73 लाख करोड़ रुपये डूबे

  • शेयर बाजार में पिछले हफ्ते बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। जिसकी वजह से सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 1.73 लाख करोड़ रुपये घट गया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 May 2024 04:15 PM
share Share
Follow Us on

Stock Market News updates: सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,73,097.59 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Share price) को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,213.68 अंक या 1.64 प्रतिशत के नुकसान में रहा।

ये भी पढ़ें:IPO पहले दिन ही कर देगा पैसा डबल! GMP 200 रुपये पहुंचा, कल हो रहा है ओपन

HDFC को कितना हुआ नुकसान?

समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन (Market Cap) 60,678.26 करोड़ रुपये घटकर 10,93,026.58 करोड़ रुपये पर आ गया। एलआईसी के बाजार पूंजीकरण में 43,168.1 करोड़ की गिरावट आई और यह 5,76,049.17 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 36,094.96 करोड़ रुपये घटकर 19,04,643.44 करोड़ रुपये पर आ गई।

 

ये भी पढ़ें:3 PSU ने कमाया 81000 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, क्या आपके पास है इनमें से कोई शेयर?

ICICI से एसबीआई तक हुआ भारी नुकसान

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank) का बाजार पूंजीकरण 17,567.94 करोड़ रुपये घटकर 7,84,833.83 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मूल्यांकन 11,780.49 करोड़ रुपये घटकर 7,30,345.62 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी (ITC) के मूल्यांकन में 3,807.84 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,40,838.13 करोड़ रुपये रह गया।

HUL, TCS सहित ये रहे फायदे में

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार पूंजीकरण 33,270.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,53,822.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सप्ताह के दौरान 20,442.2 करोड़ रुपये जोड़े और इसकी बाजार हैसियत बढ़कर 14,09,552.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Infosys के शेयरों में भी उछाल

भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 14,653.98 करोड़ रुपये बढ़कर 7,38,424.68 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का मूल्यांकन 3,611.26 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,91,560.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

रिलायंस के बाद किसे मिला स्थान?

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें