Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Brightcom Group Shares suspended from trading know details

कभी मल्टीबैगर था यह शेयर, अब 'बंद' हुई ट्रेडिंग, 6 लाख से ज्यादा लोग फंसे

  • ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की ट्रेडिंग BSE और NSE दोनों जगह सस्पेंड हो गई है। लिस्टिंग रिक्वायरमेंट्स नॉर्म्स न पूरा करने की वजह से कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग सस्पेंड हुई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 11:51 AM
share Share

एक समय मल्टीबैगर रहे ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों की ट्रेडिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों जगह सस्पेंड हो गई है। शेयरों की ट्रेडिंग उस समय तक सस्पेंड रहेगी, जब तक कि कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की तरफ से इश्यू किए गए मास्टर सर्कुलर का पालन नहीं करती है। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों के ट्रेडिंग सस्पेंशन का अनाउंसमेंट 15 मई को हुआ था।

कंपनी ने अनाउंस किए सितंबर तिमाही के रिजल्ट
ट्रेडिंग सस्पेंशन के अनाउंसमेंट के एक दिन बाद ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि वह ट्रेडिंग सस्पेंशन से बचने के लिए पूरी तरह कॉन्फिडेंट है और कंपनी 11 जून को फाइनेंशियल ईयर 2024 के सितंबर और दिसंबर तिमाही के रिजल्ट डिक्लेयर करेगी। ब्राइटकॉम ग्रुप ने 11 जून को केवल सितंबर 2024 तिमाही और फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली छमाही के रिजल्ट घोषित किए हैं। कंपनी ने इस बात को लेकर कोई क्लैरिटी नहीं दी गई है कि दिसंबर तिमाही के रिजल्ट कब अनाउंस किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:इस खबर के बाद बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है रेलवे का शेयर, 6% की उछाल

ब्राइटकॉम ग्रुप के 6.56 लाख शेयरहोल्डर्स
मार्च 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, ब्राइटकॉम ग्रुप के 6.56 लाख शेयरहोल्डर्स थे। ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयरों में अब अगले 15 दिन के लिए ट्रेडिंग सस्पेंड रहेगी। इसके बाद केवल जेड कैटेगरी में ट्रेड फॉर ट्रेड बेसिस पर ट्रेडिंग शुरू होगी। यह ट्रेडिंग अगले 6 महीने के लिए हर हफ्ते के केवल पहले ट्रेडिंग डे के लिए होगी। जेड कैटेगरी में उन स्टॉक्स को रखा जाता है, जो कि स्टॉक एक्सचेंजों के लिस्टिंग रिक्वायरमेंट्स का पालन नहीं करते हैं। ट्रेड फॉर ट्रेड कैटेगरी के तहत केवल डिलीवरी ट्रेड्स की इजाजत होती है, इसमें कोई इंट्रा डे ट्रेडिंग नहीं हो सकती है।

ये भी पढ़ें:सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी का IPO आज से ओपन, कीमत 100 रुपये से भी कम

ट्रेडिंग सस्पेंड होने से पहले लोअर सर्किट पर शेयर
ट्रेडिंग सस्पेंड होने से पहले ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर बुधवार और गुरुवार दो दिन 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट पर रहे हैं। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 36.82 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 8.59 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें