₹100 से टूटकर ₹12 पर आया यह शेयर, अब 14 जून से बंद हो जाएगी ट्रेडिंग, फटाफट शेयर बेच निकल रहे निवेशक
- Brightcom Group Ltd Share: ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए बुरी खबर है।
Brightcom Group Ltd Share: ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक सर्कुलर में घोषणा की कि ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में ट्रेडिंग 14 जून, 2024 से निलंबित कर दी जाएगी। इस सर्कुलर के जारी किए जाने के बाद ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर में बड़ी गिरावट आई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर में 5% का लोअर सर्किट लग गया। इस तरह शेयर 12.27 रुपये पर आ गया। आपको बता दें कि 13 मई 2024 को शेयर 12.19 रुपये के निचले स्तर को टच किया। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। बता दें कि 2022 में इस शेयर की कीमत 100 रुपये से अधिक थी।
क्या है NSE का सर्कुलर
NSE ने कहा- ब्राइटकॉम ग्रुप की सिक्योरिटीज में ट्रेडिंग 14 जून, 2024 से निलंबित कर दिया जाएगा। यह निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक कंपनी मास्टर सर्कुलर का अनुपालन नहीं करती। NSE के मुताबिक ब्राइटकॉम ग्रुप ने लगातार दो तिमाहियों यानी 30 सितंबर, 2023 और 31 दिसंबर, 2023 तक सेबी (लिस्टिंग दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 के नियमों का अनुपालन नहीं किया है।
दिग्गज निवेशक का है दांव
जाने-माने निवेशक शंकर शर्मा के पास दिसंबर 2023 तिमाही के अंत में ब्राइटकॉम ग्रुप के लगभग 2.3 करोड़ शेयर या 1.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी ने अभी तक अपने मार्च तिमाही शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा नहीं किया है।
बता दें कि फरवरी महीने में शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी ने ब्राइटकॉम ग्रुप पर कार्रवाई में ढील देने से इनकार किया था। दरअसल, प्रेफरेंशियल बेस पर शेयरों के किए गए अलॉटमेंट में अनियमितता से जुड़े मामले में समूह के प्रमोटर सुरेश कुमार रेड्डी पर शेयर बाजार में बैन लगा था। सेबी ने फरवरी में इसे हटाने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा प्रमोटर रेड्डी पर किसी भी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल होने पर रोक लगा दी। बता दें कि अगस्त 2023 में सेबी की सख्ती के बाद ब्राइटकॉम ग्रुप ने चेयरमैन सुरेश रेड्डी और CFO नारायण राजू को पद से हटा दिया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।