सरकारी बैंक के शेयर पर टूटे निवेशक, ₹118 पर आ गया भाव, झुनझुनवाला के पास बड़ी हिस्सेदारी
- Canara Bank Share: केनरा बैंक लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। बैंक के शेयर 4.90% चढ़कर 118.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
Canara Bank Share: केनरा बैंक लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। बैंक के शेयर 4.90% चढ़कर 118.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। केनरा बैंक स्टॉक स्प्लिट के लिए आज एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट है। विभाजन के लिए समायोजन करते हुए, स्टॉक बीएसई पर 4.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 118.40 रुपये पर रहा। इस कदम से काउंटर पर लिक्विडिटी में वृद्धि देखी जा रही है, क्योंकि इससे खुदरा निवेशकों के लिए केनरा बैंक के शेयर खरीदना किफायती हो गया है।
रेखा राकेश झुनझुवाला के पास भी हिस्सेदारी
31 मार्च तक बैंक में रिटेल निवेशकों का आधार भी व्यापक होता दिख रहा है। कुल 7,39,996 रिटेल निवेशकों (2 लाख रुपये तक के शेयर वाले व्यक्ति) के पास बैंक में 6 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि रेखा राकेश झुनझुवाला (1.45 प्रतिशत हिस्सेदारी) सहित 337 एचएनआई के पास पीएसयू में संयुक्त 4.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
केनरा बैंक का बीते वित्त वर्ष (2023-24) की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 3,757 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बेंगलुरु के इस बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 3,175 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 34,025 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल समान तिमाही 28,685 करोड़ रुपये थी। ब्याज आय बढ़कर 28,807 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 23,910 करोड़ रुपये थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।