Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BRGoyal IPO mute listing big blow for investors

फुस्स रहा यह IPO, निवेशकों को जोर का झटका, 118 गुना हुआ था सब्सक्राइब

  • B.R.Goyal IPO listing: बी आर गोयल आईपीओ की सुस्त शुरुआत हुई है। कंपनी की लिस्टिंग महज 0.56 प्रतिशत के साथ 135.75 रुपये पर हुआ है। बाजार के निगेटिव सेंटीमेंट का असर कंपनी की लिस्टिंग पर पड़ा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on

B.R.Goyal IPO listing: बी आर गोयल आईपीओ की सुस्त शुरुआत हुई है। कंपनी की लिस्टिंग महज 0.56 प्रतिशत के साथ 135.75 रुपये पर हुआ है। बाजार के निगेटिव सेंटीमेंट का असर कंपनी की लिस्टिंग पर पड़ा है। कंपनी की बीएसई एसएमई में लिस्टिंग हुई है। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति पहले से ही कमजोर नजर आ रही थी। जिससे लग रहा था कि लिस्टिंग बहुत मजबूत नहीं होगी।

अच्छी बात यह है कि लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:RVNL के शेयरों में नहीं थम रही है गिरावट, 45% टूट चुका है स्टॉक

बी आर गोयल आईपीओ का प्राइस बैंड 128 रुपये से 135 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,35,000 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।

क्या था आईपीओ का साइज

बीआर गोयल आईपीओ का साइज 85.21 करोड़ रुपये का था। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी की तरफ से 63.12 लाख शेयर जारी किए गए हैं। कंपनी का आईपीओ 7 जनवरी को खुला था। निवेशकों के लिए यह आईपीओ 9 जनवरी तक खुला था। बता दें, बीआर गोयल आईपीओ का अलॉटमेंट 10 जनवरी को किया गया था।

बीआर गोयल आईपीओ ने एंकर निवेशकों के जरिए 24.11 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 6 जनवरी को खुला था। बता दें, एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड 30 दिन का था।

3 दिन में 118 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला

इस एसएमई आईपीओ पहले दिन 1.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। 3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान आईपीओ का 118.08 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कर्मचारी कोटा में आईपीओ को 1.11 गुना, रिटेल कैटगरी में 88.27 गुना, एनआईआई कैटगरी में 256.90 गुना और क्यूआईबी कैटगरी में 69.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें