Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bonus share GRP Ltd declared 31 bonus and dividend also stock skyrocketing

1 शेयर पर 3 शेयर फ्री में देगी यह कंपनी, साथ ही बांटेगी तगड़ा मुनाफा, रॉकेट बना शेयर

  • GRP Ltd: जीआरपी लिमिटेड के शेयर 5% चढ़कर 15034.50 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है। जीआरपी लिमिटेड ने 3:1 के रेशियो में बोनस इश्यू का ऐलान किया है

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 July 2024 05:11 PM
share Share
पर्सनल लोन

GRP Ltd: जीआरपी लिमिटेड के शेयर 5% चढ़कर 15034.50 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है। जीआरपी लिमिटेड ने 3:1 के रेशियो में बोनस इश्यू का ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने FY24 के लिए डिविडेंड की भी की है। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने प्रति इक्विटी शेयर 37.50 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की। यह इसका अब तक का सबसे अधिक डिविडेंड है। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार शनिवार, 27 जुलाई, 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है।

कंपनी के शेयर

शुक्रवार को स्टॉक 14725.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था, जो 14318.70 रुपये प्रति शेयर के पिछले बंद स्तर से 2.84 प्रतिशत अधिक रहा। स्टॉक 14880 रुपये प्रति शेयर पर खुला और बीएसई पर 15034.50 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई और 14300 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे लो को छू गया था। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, जीआरपी लिमिटेड के शेयरों ने पिछले छह महीनों में 172.83% की तेजी आई है। स्टॉक में पिछले तीन सालों में 1465.82% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह साल दर साल यानी YTD में 197.57% चढ़ा है। पिछले एक साल में स्टॉक में 307% की वृद्धि हुई और 19 जुलाई तक इसने पिछले दो सालों में 724.65% और पिछले पांच सालों में 1553.01% का रिटर्न दिया।

 

ये भी पढ़े:₹11 के शेयर में तूफानी तेजी, 1900% चढ़ गया भाव, 5 दिन से खरीदने की मची है लूट
ये भी पढ़े:₹65 पर जा सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, देगा मुनाफा

क्या है टारगेट प्राइस

अम्बाला, एक रिसर्च एनालिस्ट ने कहा, "टायर रीट्रेडिंग कंपनी जीआरपी लिमिटेड वर्तमान में 14,318 रुपये पर अधिक खरीदी गई है। हालांकि, 30% तक की कोई भी गिरावट खरीदारी या औसत अवसर में गिरावट ला सकती है। ऐसी स्थिति में इच्छुक निवेशक 13,500 रुपये और 12,000 रुपये के बीच खरीदारी सीमा तलाश सकते हैं। अगले 2-10 वीक के लिए इसका टारगेट प्राइस 16,200-20,000 रुपये है।'

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें