Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bondada Engineering Share hits 5 percent upper circuit after bag order delivered 3400 percent from ipo price

₹75 से बढ़कर ₹2625 के पार पहुंचा यह शेयर, 10 महीने में ही 3400% रिटर्न, खरीदने की लूट

  • Bondada Engineering Share: शेयर बाजार में आज शुक्रवार को इंट्राडे कारोबार के दौरान बॉन्डाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में गजब की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 July 2024 05:17 PM
share Share

Bondada Engineering Share: शेयर बाजार में आज शुक्रवार को इंट्राडे कारोबार के दौरान बॉन्डाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में गजब की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा और यह 2625.55 रुपये पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के समय ऐलान किया कि उसे गुरुवार को 316.83 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके बाद आज शुक्रवार को इस शेयर में बंपर तेजी देखी जा रही है। बता दें कि कंपनी का आईपीओ पिछले साल अगस्त में 75 रुपये के भाव पर आया था। तब से यह शेयर लगातार मुनाफा दे रहा है। इस साल अब तक इसमें 530% की तेजी आई है। सालभर में इसमें 1600% से अधिक की तेजी और आईपीओ प्राइस के मुकाबले यह शेयर अब तक 3400% चढ़ गया है।

क्या है डिटेल

बॉन्डाडा इंजीनियरिंग ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हम स्टॉक एक्सचेंज को बताना चाहते हैं कि कंपनी की सहायक कंपनियों में से एक बॉन्डाडा मैनेज्ड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड से वर्क ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस ऑर्डर की अवधि तीन साल 1 जुलाई, 2024 से 30 जून, 2027 तक की है।"

ये भी पढ़ें:सोलर कंपनी के शेयर पहले ही दिन कराया 100% का मुनाफा, निवेशक के पैसे हो गए डबल

कंपनी ने एक बयान में कहा, ऑर्डर की कीमत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सहित 316,82,95,398 रुपये है। ऑर्डर की शर्तों के तहत, कंपनी मुख्य रूप से निम्नलिखित के संचालन और रखरखाव का काम देखेगी: टीजी मेन एसपी ओ एंड एम अनुबंध सुविधा, टीजी मेन एसपी ओ एंड एम कॉन्ट्रैक्ट फाइबर एफटीटीएक्स; और टीजी मेन एसपी ओ एंड एम कॉन्ट्रैक्ट टॉवर शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि सालाना ऑर्डर वैल्यू 1,05,60,98,466 रुपये जीएसटी है।

ये भी पढ़ें:₹82 का शेयर ₹163 पर पहुंचा, खरीदने की मची लूट, पहले ही दिन निवेशक मालामाल

कंपनी का कारोबार

बॉन्डाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड साल 2012 की कंपनी है। यह खासतौर से टेलीकॉम और सोलर एनर्जी सेक्टर्स के लिए व्यापक इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं, साथ ही संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) सेवाएं प्रदान करने में माहिर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें