Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Effwa Infra and Research IPO listing 90 percent premium jump from 82 to 163 rupees

₹82 का शेयर ₹163 पर पहुंचा, खरीदने की मची लूट, पहले ही दिन निवेशक मालामाल

  • Effwa Infra and Research IPO: इफवा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ आज शुक्रवार शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। स्टॉक को इश्यू प्राइस से 90% प्रीमियम के साथ लिस्ट किया गया था।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 12 July 2024 11:26 AM
share Share

Effwa Infra and Research IPO: इफवा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ आज शुक्रवार शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। स्टॉक को इश्यू प्राइस से 90% प्रीमियम के साथ लिस्ट किया गया था। एफवा इंफ्रा एंड रिसर्च के शेयर की कीमत एनएसई एसएमई पर ₹155.80 प्रति शेयर पर कारोबार शुरू हुई, जबकि इसके आईपीओ प्राइस ₹82 प्रति शेयर था। लिस्टिंग के बाद इस शेयर में 5% तक की तेजी देखी गई और यह 163.55 रुपये पर पहुंच गया था।

क्या है डिटेल

इफवा इंफ्रा एंड रिसर्च का आईपीओ शुक्रवार, 5 जुलाई को खुल था और मंगलवार, 9 जुलाई को बंद हुआ था। आईपीओ आवंटन को 10 जुलाई को अंतिम रूप दिया गया था और लिस्टिंग की तारीख आज, 12 जुलाई है। इफवा इंफ्रा आईपीओ का प्राइस बैंड ₹78 से ₹82 प्रति शेयर तय किया गया था और प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर, कंपनी ने बुक-बिल्ट इश्यू से ₹51.27 करोड़ जुटाए थे। आईपीओ ₹43.60 करोड़ मूल्य के 53.17 लाख इक्विटी शेयरों के ताजा अंक और ₹7.68 करोड़ मूल्य के 9.36 लाख शेयरों के ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) कंपोनेंट का मिक्सर था।

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, सचिन तेंदुलकर के पास भी 4 लाख शेयर
ये भी पढ़ें:100% पर पहुंच गया सोलर कंपनी का शेयर, पहले ही दिन निवेशक के पैसे हुए डबल

निवेशकों से मिला था जबरदस्त रिस्पान्स

इफवा इंफ्रा और रिसर्च आईपीओ को सभी सेगमेंट के निवेशकों से मजबूत रिस्पान्स मिला था। इफवा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ को कुल मिलाकर 313.65 गुना सब्सक्राइब किया गया था, क्योंकि इश्यू को ऑफर पर 41.79 लाख शेयरों के मुकाबले 131.07 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। श्रेनी शेयर्स लिमिटेड इफवा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें