35 पैसे के शेयर में 31000% की तूफानी तेजी, ₹111 पर आया भाव, इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है कंपनी
- EV Stock- बीते गुरुवार को शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड के शेयर को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 105.80 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 5 फीसदी चढ़ गया।
Mercury EV-Tech Ltd: बीते गुरुवार को शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड के शेयर को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 105.80 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 5 फीसदी चढ़ गया। कारोबार के दौरान शेयर 111.05 रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर 2023 में शेयर की कीमत 143.80 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। नवंबर 2023 में शेयर 46.10 रुपये के 52 हफ्ते के लो पर था। बता दें कि पिछले पांच साल में यह शेयर 31,000% चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 35 पैसे से बढ़कर 111.05 रुपये पर पहुंच गया है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 62.10 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 37.90 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके प्रमोटर्स में कवित जयेशभाई ठक्कर, आरतीबेन जयेशभाई ठक्कर शामिल हैं। इसके अलावा प्रमोटर ग्रुप में श्री साईबाबा एक्ज़िम प्राइवेट लिमिटेड, रघुवीर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
हाल ही में किया है अधिग्रहण
हाल ही में मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए हाईटेक ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह कदम मर्करी को हाईटेक के मौजूदा संचालन, वितरण नेटवर्क और ग्राहक आधार का लाभ उठाने में सक्षम करेगा, जिससे बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी और मुनाफे में सुधार होगा। यह अधिग्रहण एक कैश ट्रांजैक्शन है। इसमें हाईटेक के 70 प्रतिशत इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया गया है। अगस्त 2022 में वजूद में आई कंपनी- हाईटेक ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड, इलेक्ट्रिक 3W वाहनों के निर्माण में माहिर है।
कंपनी के बारे में
मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड को पहले मर्करी मेटल्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक विंटेज कार, इलेक्ट्रिक गोल्फ कार और इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण में शामिल है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।