Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bondada Engineering Share crossed 1900 rupee level IPO Price 75 rupee delivered 2400 percent return

75 रुपये का शेयर 1900 रुपये के पार पहुंचा, 9 महीने में 2400% की तूफानी तेजी, इस IPO ने मचाया धमाल

  • बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 9 महीने में ही 75 रुपये से 1900 रुपये के पार पहुंच गए हैं। 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 2400% से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी का आईपीओ पिछले साल अगस्त में आया था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 May 2024 08:38 AM
share Share

9 महीने पहले आया एक आईपीओ 2400 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। यह बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ है। कंपनी का आईपीओ पिछले साल अगस्त में आया था। आईपीओ में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर का दाम 75 रुपये था। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 15 मई 2024 को 1955.05 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1958.75 रुपये है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 142.50 रुपये है। बोंडाडा इंजीनियरिंग, टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है।

6 महीने में कंपनी के शेयरों में 387% की तेजी
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 387 पर्सेंट का तगड़ा उछाल आया है। कंपनी के शेयर 16 नवंबर 2023 को 401.50 रुपये पर थे। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 15 मई 2024 को 1955.05 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में 369 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 417.10 रुपये पर थे, जो कि 15 मई 2024 को 1955.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 71 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:सरकारी कंपनी के IPO पर दांव लगाने का मिलेगा मौका! एमडी ने बताया पूरा प्लान

इश्यू प्राइस के मुकाबले 2400% से ज्यादा का उछाल
बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को खुला था और यह 22 अगस्त तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 75 रुपये था। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 30 अगस्त 2023 को 142.50 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर तेजी के साथ 149.62 रुपये पर पहुंच गए। इसके बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर 15 मई 2024 को 1955.05 रुपये पर बंद हुए हैं। 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 2400 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी का आईपीओ टोटल 112.28 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 100.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

ये भी पढ़ें:पहले दिन इस IPO को तगड़ा रेस्पॉन्स, 36% हुआ सब्सक्राइब, विराट-अनुष्का का है दांव

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें