सरकारी कंपनी के IPO पर दांव लगाने का मिलेगा मौका! एमडी ने बताया पूरा प्लान
- इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 44 प्रतिशत बढ़कर 1,552 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 20222-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में प्रॉफिट 1,076 करोड़ रुपये रहा था।
IIFC ipo news: अगर आईपीओ के जरिए कमाई करने वाले निवेशकों में से हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (IIFC) आईपीओ के जरिए शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने पर विचार कर रही है। इस सरकारी कंपनी के एमडी पीआर जयशंकर ने कहा कि साल के अंत तक आईपीओ लाने की तैयारी चल रही है।
क्या कहा एमडी ने
सीएनबीसी आवाज से बातचीत में जयशंकर ने कहा कि कंपनी के आईपीओ के लिए सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। एमडी ने यह भी कहा कि कंपनी की वित्तीय स्थिति पहले से मजबूत और बेहतर हो गई है और कंपनी का सीएजीआर सालाना 20% की दर से बढ़ रहा है। बता दें कि IIFC साल 2006 में वजूद में आई सरकारी कंपनी है जिसका मकसद इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल सपोर्ट प्रोवाइड करना है।
आरबीआई के ड्राफ्ट पर क्या बोले
इसके साथ ही जयशंकर ने रिजर्व बैंक के प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग नियमों को लेकर भी कहा कि इन नियमों का कंपनी पर फिलहाल कोई असर नहीं होगा। एमडी ने यह भी स्पष्ट किया कि चालू परियोजनाओं के लिए ऋण पर भारतीय रिजर्व बैंक के नए ड्राफ्ट का फिलहाल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालाकि, यह देखना बाकी है कि ड्राफ्ट का अंतिम स्वरूप क्या होगा। उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट को लेकर हितधारकों से चर्चा चल रही है।
बता दें कि रिजर्व बैंक ने हाल ही में चालू परियोजनाओं के लिए कर्ज देने से जुड़े नियमों को सख्त करने का प्रस्ताव पेश किया है। केंद्रीय बैंक के ड्राफ्ट नियमों में ऐसे प्रोजेक्ट्स को अलग-अलग कैटेगरी में रखने का भी प्रस्ताव है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 44 प्रतिशत बढ़कर 1,552 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 20222-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में प्रॉफिट 1,076 करोड़ रुपये रहा था। किसी वित्त वर्ष में पहली बार नेट प्रॉफिट 2,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए 2,029 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का शुद्ध एनपीए भी 1.41 प्रतिशत से घटकर 0.46 प्रतिशत रह गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।