₹83 के शेयर ने 1 लाख के निवेश को बना दिया ₹1 करोड़, अब कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, शेयर खरीदने की लूट
- Blue Dart stock: ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 7% यानी 580.55 रुपये चढ़कर 8778 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी घोषणा है।
Blue Dart stock: ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 7% यानी 580.55 रुपये चढ़कर 8778 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी घोषणा है। दरअसल, कंपनी ने 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी जनरल प्राइस इंक्रीज (जीपीआई) में 9 प्रतिशत से 12 प्रतिशत के बीच की घोषणा की है।
क्या है डिटेल
कंपनी ने कहा कि यह बढ़ोतरी प्रोडक्ट विशिष्टताओं और शिपिंग प्रोफाइल के आधार पर अलग-अलग होगी। इस बीच, 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच साइन अप करने वाले ग्राहकों को इस बढ़ोतरी से छूट दी जाएगी। बता दें कि ब्लू डार्ट की कीमतों में बढ़ोतरी इंडस्ट्रीज के प्रमुख ऑलकार्गो गति द्वारा 1 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाली औसत सामान्य कीमत में 10.2 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है।
कंपनी के शेयरों के हाल
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयर पिछले छह महीने में 42% और इस साल YTD में अब तक 20% चढ़ा है। सालभर में इस शेयर में 30% की तेजी आई है। पांच साल में इस शेयर में 280% तक की तेजी देखी गई है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 10,288% से अधिक का है। बता दें कि कंपनी के शेयर 5 जुलाई 2002 को 83 रुपये के भाव पर थे। यानी इस दौरान इसके एक लाख के निवेश को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया है। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 9,483.85 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 5,490 रुपये है। इसका मार्केट कैप 20,616.25 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।