Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Awfis Space Solutions share surges 90 percent from ipo price now expert sees 40 pc upside

IPO प्राइस से 90% चढ़ गया शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- 40% और बढ़ेगा भाव, खरीदने की मची लूट

  • Awfis Space Solutions: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 4.1% चढ़कर 729.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका सोमवार का बंद भाव 700.75 रुपये था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

Awfis Space Solutions: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 4.1% चढ़कर 729.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका सोमवार का बंद भाव 700.75 रुपये था। अब इस शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज बुलिश हैं और इसे 'खरीदने' की सिफारिश की है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर प्रति शेयर ₹980 के टारगेट प्राइस के साथ औफिस स्पेस सॉल्यूशंस पर कवरेज शुरू किया है। इसका मतलब है कि इसके पिछले बंद भाव ₹700.75 से 40 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना है। बता दें कि स्टॉक को 30 मई, 2024 को ₹435 पर लिस्ट हुआ था। इसका आईपीओ प्राइस प्राइस बैंड ₹383 था।

क्या है डिटेल

बता दें कि शेयर बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के शेयर में जबरदस्त बढ़ोतरी तेजी देखी गई है। अब तक यह शेयर लिस्टिंग प्राइस से 67% और आईपीओ प्राइस बैंड से 90% चढ़ गया है। जबकि स्टॉक अगस्त 2024 में ₹945.70 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, वर्तमान में यह अपने उच्चतम स्तर से 26 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। इसके बावजूद यह शेयर जून 2024 में दर्ज अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹371.75 से 88.5 प्रतिशत बढ़ गया है।

पिछले दो महीनों में लगातार गिरावट के बाद नवंबर में स्टॉक 6 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। अक्टूबर में 2.8 प्रतिशत और सितंबर में 7 प्रतिशत की गिरावट आई। इससे पहले, Awfis ने अपनी लिस्टिंग के बाद लगातार तीन महीनों (जून-अगस्त) तक पॉजिटिव रिटर्न दिया था।

ये भी पढ़ें:अडानी के इस शेयर में हाहाकार, लगातार बेचने की लगी है होड़, आज भी शेयर क्रैश
ये भी पढ़ें:₹29 था भाव, अब 2900% चढ़ गया शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹1370 पर जाएगा भाव, खरीदो

कंपनी की योजना

वित्तीय वर्ष 2027 तक भारत में लचीले वर्क प्लेस सेंटर का सबसे बड़ा नेटवर्क Awfis अपनी बैठने की क्षमता को दोगुना करने की योजना बना रहा है। कंपनी का लक्ष्य लचीले कार्यालय समाधानों की बढ़ती मांग के आधार पर सालाना 40,000 से 50,000 सीटें जोड़ने का है। क्योंकि कारोबार तेजी से "कोर + फ्लेक्स" मॉडल अपना रहे हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें