Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big update on suzlon energy investors will keep an eye on the stock today

सुजलॉन एनर्जी को लेकर बड़ा अपडेट, आज शेयर में उछाल, ₹73.4 तक पहुंच सकता है भाव

  • Suzlon Energy Latest Updates: रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी ने रेनोम एनर्जी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए निर्णायक समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Wed, 7 Aug 2024 09:51 AM
share Share

Suzlon Energy Latest Updates: पवन ऊर्जा के उत्पादन में लगी कंपनी सुजलॉन एनर्जी को लेकर एक बड़ा अपडेट आ रहा है। इसका असर आज यानी बुधवार 7 अगस्त को सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर दिख सकता है। रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी ने संजय घोडावत समूह (SGG) से रेनोम एनर्जी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए निर्णायक समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। 

बुधवार को शुरुआती कारोबार में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 4.5% की उछाल दर्ज की गई। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने सुजलॉन पर "ओवरवेट" बने रहने का फैसला किया है और प्रति शेयर ₹73.4 का टार्गेट प्राइस तय किया है। मॉर्गन स्टेनली नोट के अनुसार, रेनोम की सात राज्यों में उपस्थिति है और 14 अलग-अलग मेक के टर्बाइनों के रखरखाव का अनुभव है। सुजलॉन पर कवरेज करने वाले पांच विश्लेषकों में से तीन ने "खरीदें" की सिफारिश की है, जबकि अन्य दो ने "होल्ड" रेटिंग दी है।

बता दें मंगलवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर 66.26 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव 67.91 रुपये से 2.43 फीसद कम है। शेयर 68.21 रुपये प्रति शेयर पर खुला और बीएसई पर इंट्राडे में 70.90 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर और 65.66 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर पर पहुंच गया।

कंपनी में 76 फीसद हिस्सेदारी हासिल करेगी सुजलॉन

ईटी नाऊ की खबर के मुताबिक सुजलॉन एनर्जी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने घोषणा की कि कंपनी संजय घोडावत समूह से दो किस्तों में 660 करोड़ रुपये में रेनोम एनर्जी सर्विसेज में 76 फीसद हिस्सेदारी हासिल करेगी। पहली किस्त में 400 करोड़ रुपये के लिए 51 फीसद हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है। वहीं, दूसरी किस्त में सुजलॉन पहली किस्त के अधिग्रहण से 18 महीने के भीतर 260 करोड़ रुपये के लिए अतिरिक्त 25 फीसद हिस्सेदारी हासिल करेगी। इसका मतलब है कि कंपनी 660 करोड़ रुपये में कंपनी में 76 फीसद हिस्सेदारी हासिल करेगी।

 

ये भी पढ़ें:Suzlon को मिला बड़ा ऑर्डर, 52 हफ्ते के हाई के करीब पहुंचे शेयर

रेनोम एनर्जी सर्विसेज के बारे में जानें

रेनोम देश में एक मल्टी-ब्रांड ऑपरेशन और मेंटिनेंस सर्विस प्रोवाइडर है। इसके पास ग्राहक खंडों में 1,782 मेगावाट पवन, 148 मेगावाट सोलर और 572 मेगावाट बीओपी की एसेट्स रखरखाव के अधीन हैं। सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने बयान में कहा, "यह अधिग्रहण हमारे देश की रिन्युएबल एनर्जी एसेट्स की सुरक्षा करते हुए विकास का लाभ उठाने के सुजलॉन समूह के दृष्टिकोण के अनुरूप है, चाहे उनका मूल निर्माण कुछ भी हो।"

जबकि, संजय घोडावत समूह के प्रबंध निदेशक श्रेनिक घोडावत ने कहा, "यह रणनीतिक कदम न केवल रेनोम को सुजलॉन समूह के साथ बढ़ने का प्लैटफॉर्म दे रहा है, बल्कि एसजीजी को विमानन, एजुकेशन कंज्यूमर प्रोडक्ट और रिटेल के अपने मुख्य कार्यक्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति दे रहा है।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें