Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy bags big order from O2 Power JM Financial given 30 rupee target Price - Business News India

Suzlon को मिला बड़ा ऑर्डर, 52 हफ्ते के हाई के करीब पहुंचे शेयर, अब मिला 30 रुपये का टारगेट

सुजलॉन एनर्जी के शेयर 4% से ज्यादा की तेजी के साथ 22.38 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के हाई 22.86 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक नया ऑर्डर मिलने से आई है।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Aug 2023 05:30 PM
share Share

विंड एनर्जी बिजनेस से जुड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर शुक्रवार को BSE में 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 22.38 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई 22.86 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में यह तेजी एक नया ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 176 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6.60 रुपये है। 

64 विंड टर्बाइन की सप्लाई करेगी सुजलॉन एनर्जी
सुजलॉन एनर्जी को O2 पावर प्राइवेट लिमिटेड से 201.6 मेगावॉट का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर सुजलॉन एनर्जी की 3MW सीरीज की विंड टर्बाइन के लिए है। इसे नई सुजलॉन 3MW सीरीज टर्बाइन के सबसे बड़े ऑर्डर में से एक बताया जा रहा है। ऑर्डर के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) अपनी सबसे बड़ी 64 विंड टर्बाइन की सप्लाई करेगी। इन टर्बाइन की रेटेड कैपेसिटी 3.15 मेगावॉट की है। विंड टर्बाइन की सप्लाई करने के साथ ही सुजलॉन प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन भी करेगी।   

सुजलॉन के शेयरों को मिला अब 30 रुपये का टारगेट
घरेलू ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने सुजलॉन एनर्जी पर कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस ने सुजलॉन के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों के लिए 30 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। शुक्रवार के करेंट शेयर प्राइस के हिसाब से सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 35 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आ सकती है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें