Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़big change in gold silver price sona bhav reached an all time high of rs 86430

Gold Silver Price: सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, ₹86430 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा गोल्ड का भाव

  • Gold Silver Price Today 19 Feb: सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर बदलाव दिख रहा है। आज 24 कैरेट सोना एक और इतिहास रचते हुए ऑल टाइम हाई 86430 रुपये पर पहुंच गया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
Gold Silver Price: सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, ₹86430 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा गोल्ड का भाव

Gold Silver Price Today 19 Feb: सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर बदलाव दिख रहा है। आज 24 कैरेट सोना एक और इतिहास रचते हुए ऑल टाइम हाई 86430 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी के भाव में भी उछाल है। आज यानी 19 फरवरी को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 740 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 86430 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। जबकि, चांदी 977 रुपये महंगी होकर 97000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। केवल फरवरी में सोना 4344 रुपये महंगा हो चुका है।

यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 737 रुपये उछल कर 86084 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव भी अब 678 रुपये महंगा होकर 78492 रुपये और 18 कैरेट का भाव 555 रुपये बढ़ कर 64823 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 433 रुपये चढ़ने के बाद 50562 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।
ये भी पढ़ें:ट्रंप टैरिफ से हिला मार्केट, शेयर या गोल्ड? कहां लगाएं पैसे, एक्सपर्ट ने बताया

इस साल सोना 10690 और चांदी 1093 रुपये महंगी

इस तेजी के साथ ही इस साल अब तक सोना 10690 रुपये और चांदी 1093 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। 31 जनवरी 2025 को सोना 82165 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

फरवरी में सोने ने बनाया 8 रिकॉर्ड

4 फरवरी 2025 को सोना ऑल टाइम हाई 83010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

5 फरवरी को 2025 को सोना ऑल टाइम हाई 84657 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

6 फरवरी को सोना ऑल टाइम हाई 84672 रुपये पर पहुंचा।

7 फरवरी को सोना ऑल टाइम हाई 84699 पर पहुंच गया।

10 फरवरी को सोना एक और नए शिखर 85665 पर पहुंचा।

11 फरवरी को सोने ने एक और इतिहास रचा और नए ऑल टाइम हाई 85903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

14 फरवरी 2025 को सोना 86089 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

19 फरवरी 2025 को सोना एक और नए शिखर 86430 पर पहुंच गया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें