Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Investment strategy share debt or gold where to invest ICICI Pru Naren views

ट्रंप टैरिफ से हिला मार्केट, शेयर या गोल्ड? कहां लगाएं पैसे, इनवेस्टमेंट गुरु ने बताया

  • गोल्ड और सिल्वर को लेकर ICICI प्रूडेंशियल AMC के नरेन का मानना है कि फिलहाल यह ऐसे एसेट क्लास नहीं हैं, जिनमें आप अभी बड़ा दांव लगा सकें, क्योंकि इन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है। पोर्टफोलियो में गोल्ड को शामिल करने का सबसे अच्छा तरीका मल्टी-एसेट स्ट्रैटेजीज है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप टैरिफ से हिला मार्केट, शेयर या गोल्ड? कहां लगाएं पैसे, इनवेस्टमेंट गुरु ने बताया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कनाडा, मेक्सिको और चीन के इंपोर्ट्स पर नए टैरिफ की घोषणा की है। ट्रंप के इस अनाउंसमेंट का असर ग्लोबल मार्केट्स पर पड़ा है और उनमें तेज गिरावट देखने को मिली है। मौजूदा हालात में इनवेस्टर सुरक्षित और संतुलित निवेश विकल्पों की तलाश में हैं। 2.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा का फंड मैनेज करने वाले ICICI प्रूडेंशियल एएमसी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और CIO एस नरेन का मानना है कि बाजार की अनिश्चितता से निपटने के लिए एसेट एलोकेशन बेहद कारगर है।

स्मॉलकैप और मिडकैप्स में सतर्क रहने की सलाह
ICICI प्रूडेंशियल एएमसी के एस नरेन ने कहा है कि कई इनवेस्टर्स डेट में निवेश करने को लेकर हिचकते रहे हैं, ऐसे निवेशक स्मॉलकैप स्टॉक्स, मिडकैप्स और SME आईपीओ जैसे छोटे सेगमेंट्स को प्राथमिकता देते रहे हैं। उन्होंने कहा, 'आपको अलग-अलग कैपिटल गुड्स या इंफ्रा स्पेस के स्मॉल और मिड कैप्स में सतर्क रहना होगा...इन स्पेस में वैल्यूएशन काफी बढ़ गया है।' एस नरेन ने यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 पर एक इंटरैक्शन में कही।

ये भी पढ़ें:45% टूट गया यह PSU स्टॉक, दो साल में 300% से ज्यादा उछला है शेयर का दाम

गोल्ड और सिल्वर में निवेश करने को लेकर कही यह बात
गोल्ड और सिल्वर को लेकर नरेन का मानना है कि फिलहाल यह ऐसे एसेट क्लास नहीं हैं, जिनमें आप इस समय बड़ा दांव लगा सकें, क्योंकि इन्होंने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है। पोर्टफोलियो में गोल्ड को शामिल करने का सबसे अच्छा तरीका मल्टी-एसेट स्ट्रैटेजीज है। उन्होंने बताया, 'एसेट एलोकेशन के हिसाब से गोल्ड में कुछ इनवेस्टमेंट ठीक है, लेकिन अभी के समय में क्या हम गोल्ड और सिल्वर में स्टैंडअलोन निवेश की सलाह देंगे, मुझे ऐसा नहीं लगता है। मुझे लगता है कि वह समय निकल गया है।' बजट 2025 को लेकर उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के मुकाबले कंज्मप्शन पर सरकार का फोकस एक तर्कसंगत कदम है। हालांकि, यह इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट से कंप्लीट शिफ्ट का संकेत नहीं देता है। नरेन ने यह भी कहा कि ICICI प्रूडेंशियल AMC की तरफ से मैनेज किए जाने वाले कई हाइब्रिड फंड्स ने पिछले सालों में स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स के मुकाबले रिटर्न दिया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें