Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BHEL Share jumped 13 Percent company gets 3500 crore rupee order from Adani Power

महारत्न कंपनी के शेयरों में तूफान, अडानी पावर से मिला है 3500 करोड़ रुपये का काम

  • महारत्न कंपनी भेल के शेयर रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 13% की तेजी के साथ 289 रुपये पर पहुंच गए हैं। भेल के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने से आई है। कंपनी को यह ऑर्डर अडानी पावर से मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 June 2024 10:01 AM
share Share

महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। भेल के शेयर गुरुवार को 13 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी के साथ 289 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 255.25 रुपये पर बंद हुए थे। भेल के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। भेल को यह ऑर्डर अडानी पावर से मिला है। यह ऑर्डर 3500 करोड़ रुपये का है। भेल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 322.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 83.10 रुपये है।

थर्मल पावर प्लांट के लिए मिला है ऑर्डर
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी को छत्तीसगढ़ के रायपुर में 2X800 मेगावॉट थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए अडानी पावर लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 3500 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी बायलर, टर्बाइन, जेनरेटर्स समेत जरूरी इक्विपमेंट्स की सप्लाई करेगी। कंपनी पर सुपरक्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड पावर प्रोजेक्ट की कमीशनिंग का भी जिम्मा होगा। बायलर्स और जेनरेटर्स की मैन्युफैक्चरिंग भेल के त्रिची और हरिद्वार प्लांट्स में होगी।

ये भी पढ़ें:अडानी पावर को लेकर आई बड़ी खबर, शेयरों की मची लूट, 7% चढ़ा भाव

एक साल में 245% उछला कंपनी के शेयरों का भाव
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में पिछले एक साल में तगड़ा उछाल आया है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 245 पर्सेंट चढ़ गए हैं। भेल के शेयर 6 जून 2023 को 83.76 रुपये पर थे। महारत्न कंपनी के शेयर 6 जून 2024 को 289 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में भेल के शेयरों में 63 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 6 दिसंबर 2023 को 178.50 रुपये पर थे, जो कि 6 जून 2024 को 289 रुपये पर जा पहुंचे हैं। भेल के शेयरों में इस साल अब तक करीब 47 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जून 2024 को 198.35 रुपये पर थे, जो कि अब 289 रुपये पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:1 दिन में 100% सब्सक्रिप्शन, IPO पर टूट पड़े हैं निवेशक, कीमत 35 रुपये

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें