Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़magenta Lifecare IPO fully subscribed on first day price band 35 rupees

1 दिन में 100% सब्सक्रिप्शन, IPO पर टूट पड़े हैं निवेशक, कीमत 35 रुपये

  • Magenta Lifecare IPO कल से खुला गया है। कंपनी का आईपीओ पहले दिन ही 100 प्रतिशत सब्सक्राइब किया जा चुका था। ग्रे मार्केट में इस कंपनी का प्रदर्शन शानदार है। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 35 रुपये है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 June 2024 09:03 AM
share Share

Magenta Lifecare IPO को निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन ही आईपीओ 100 प्रतिशत से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है। ग्रे मार्केट में भी कंपनी का प्रदर्शन है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस आईपीओ के विषय में -

5 जून को हुआ था ओपन 

Magenta Lifecare IPO निवेशकों के लिए कल यानी 5 जून को ओपन हुआ था। आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 7 जून तक खुला रहेगा। आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 10 जून को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है। वहीं, बीएसई एसएमई में कंपनी की लिस्टिंग 12 जून 2024 को हो सकती है।

क्या है कीमत? (Magenta Lifecare IPO Price Band)

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 35 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 4000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से कम से कम 1,40,000 रुपये का निवेशक रिटेल निवेशकों को करना ही होगा। बता दें, इस आईपीओ का साइज 7 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 20 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।

ग्रे मार्केट में दबदबा (Magenta Lifecare IPO GMP Today)

ग्रे मार्केट में इस कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। कंपनी आज 28 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। जोकि निवेशकों के नजरिए से काफी शानदार कहा जाएगा। अगर यही ट्रेंड रहा तो कंपनी लिस्टिंग के दिन निवेशकों को 80 प्रतिशत का रिटर्न दे सकती है।

1 दिन में 24 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन

आईपीओ को पहले दिन यानी कल 24.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को सबसे अधिक 39.50 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। जबकि अन्य में 9.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

दीवेश मोदी और ख्याती मोदी इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। उनके पास इश्यू के पहले 84.06 प्रतिशत हिस्सा था। जोकि इश्यू के बाद 59.59 प्रतिशत हो जाएगा। 

क्या करती है कंपनी

यह कंपनी फोम से जुड़ा कारोबार कर रही है। कंपनी गद्दा और तकिया बनाती है। मौजूदा समय में इस कंपनी में कुल 41 कर्मचारी हैं। कंपनी का हेडक्वार्टर गुजरात में है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें