Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bhavish Aggarwal and kunal kamra clashed on Ola scooters Zomato Deepinder Goyal praised for his video

ओला स्कूटर्स पर 'भिड़े' भाविश अग्रवाल और कुणाल कामरा, Zomato के बॉस दीपिंदर गोयल की इस वजह से तारीफ

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस समय ओला इलेक्ट्रिक्स के सीईओ भाविश अग्रवाल और जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल चर्चा में हैं। जहां एक तरफ भाविश अग्रवाल अपने व्यवहार की वजह से आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं तो वहीं दीपिंदर गोयल की इस काम की वजह से जमकर तारीफ की जा रही है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 09:57 AM
share Share

इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) और Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) चर्चा में हैं। जहां एक तरफ भाविश अग्रवाल अपने बयान की वजह से आलोचना झेल रहे हैं। तो वहीं दीपिंदर गोयल की कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके वीडियो को ‘पीआर मास्टरक्लास’ बता रहे हैं।

क्या भाविश अग्रवाल का मामला?

22 घंटे पहले कॉमेडियन कुणाल कामरा (kunal kamra) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ओला इलेक्ट्रिक की एक एजेंसी के बाहर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि क्या भारतीय ग्राहकों के पास आवाज है? क्या वो यही डिजर्व करते हैं? दो पहिया कई दिहाड़ी मजदूरों की लाइफलाइन है।” कुछ ही घंटो के बाद इस पर भाविश अग्रवाल ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “अगर आप सही में चिंता करते हैं तो आइए हमारी मदद करिए। मैं तुम्हें तुम्हारे पेड ट्वीट और फेल कॉमेडी करियर से ज्यादा पैसा दूंगा।”

इस रिप्लाई के बाद दोनों के बीच बहस और बढ़ गई। कुणाल कामरा ने फिर अपने एक कॉमेडी शो का वीडियो शेयर करते हुए रिपोस्ट किया। जिस पर फिर भाविश अग्रवाल ने ट्वीट किया। उन्होंने इस बार लिखा “चोट लगी? दर्द हुआ? आजा सर्विस सेंटर। बहुत काम है। मैं तुम्हें तुम्हारे फ्लॉप शो से ज्यादा पेमेंट करुंगा”

 

ये भी पढ़ें:रतन टाटा को हुआ इस कंपनी से 8 साल में 23000% का फायदा, घटाई हिस्सेदारी

दीपिंदर गोयल का वीडियो भी चर्चा में

जोमैटो के सीईओ ने एक्स पर अपनी एक डिलीवरी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे दूसरे ऑर्डर के साथ अहसास हुआ कि मॉल्स के साथ और बेहतर तरीके से काम करने की जरूरत है। जिससे हमारे डिलीवरी पार्टनर्स का काम-काज बेहतर हो सके। उन्होंने लिखा कि मॉल्स को बेहतर तरीके से पेश आना चाहिए। बता दें, दीपिंदर अपनी सर्विस चेक करने के लिए खुद डिलीवरी मैन बन गए थे। जब वो अपना एक ऑर्डर कलेक्ट करने गुरुग्राम के एक मॉल में पहुंचे तो उन्हें मेन गेट से एंट्री नहीं करने दिया गया। फिर तो तीसरे तल पर सीढ़ियों से पहुंचे। जहां उन्हें सीढ़ियों पर इंतजार करवाया गया। उनसे पहले वहां और डिलीवरी पार्टनर्स पहले से मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर ऐसे रिएक्ट कर रहे हैं लोग

अर्जुन नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा, “भाविश अग्रवाल को जल्द ही समझ आ जाएगा कि एक अमीर व्यक्ति का सार्वजनिक रूप से अहंकार दिखाना कितना महंगा पड़ सकता है। खासकर तब जब उनके पास ओला इलेक्ट्रिक जैसा प्रोडक्ट हो।” वहीं, दीपिंदर गोयल के वीडियो पर एक एक्स यूजर ने लिखा कि अगर आप पीआर भी करते हैं तो आपको ऐसे पेश आना चाहिए। जिस पर एक अन्य यूजर ने रिप्लाई करते हुए दीपिंदर गोयल के वीडियो को पीआर मास्टर क्लास बताया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें