100% चढ़ने के बाद अब ₹1625 के पार जाएगा भाव, एक्सपर्ट का अनुमान, बोले- खरीदो, होगा मुनाफा
- Stock To Buy: भारती हेक्साकॉम के शेयर की कीमत में अप्रैल 2024 में लिस्टिंग के बाद से 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी की हेल्दी बढ़ोतरी संभावनाओं के कारण स्टॉक पर पॉजिटिव बने हुए हैं।

Stock To Buy: भारती हेक्साकॉम के शेयर (Bharti Hexacom) की कीमत में अप्रैल 2024 में लिस्टिंग के बाद से 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी की हेल्दी बढ़ोतरी संभावनाओं के कारण स्टॉक पर पॉजिटिव बने हुए हैं। भारती हेक्साकॉम का शेयर 12 अप्रैल, 2024 को भारतीय शेयर बाजारों में पहली बार लिस्ट हुआ था। 7 मार्च तक, ₹1,343.05 के करीब, मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने ₹570 प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 136 प्रतिशत की छलांग लगाई है। बता दें कि भारती हेक्साकॉम राजस्थान और उत्तर पूर्व में एयरटेल ब्रांड के तहत वायरलेस और फिक्स्ड-लाइन सेवाओं का लाइसेंस प्राप्त ऑपरेटर है।
क्या है टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल ने ₹1,625 के टारगेट प्राइस पर खरीद कॉल के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है। इसका मतलब है कि NSE पर 7 मार्च को स्टॉक के ₹1,343.05 के बंद होने से 21 प्रतिशत की उछाल की संभावना है। मोतीलाल ने पाया कि भारती हेक्साकॉम एयरटेल के दो उच्च-विकास व्यवसायों - इंडिया वायरलेस और होम ब्रॉडबैंड को शुद्ध रूप से एक्सपोजर प्रदान करता है।
ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ने कहा, "हेक्साकॉम सर्किलों (पूरे भारत के मुकाबले) में कम टेलीडेंसिटी और कम इंटरनेट पैठ को देखते हुए, हमारा मानना है कि हेक्साकॉम संभावित रूप से सब्सक्राइबर और ARPU (प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व) दोनों के मामले में एयरटेल की तुलना में कुछ प्रतिशत अधिक तेज़ी से बढ़ सकता है।" ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि हेक्साकॉम के सर्किलों में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की कम पैठ और फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) पेशकशों के हाल ही में रैंप-अप के साथ, कंपनी का वायर्ड ब्रॉडबैंड व्यवसाय भी तेजी से बढ़ सकता है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।