Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ather Energy IPO may launched April Conversion of Shares says report

अप्रैल में खुल सकता इस साल का मोस्ट अवेटेड IPO, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, दांव लगाने हो जाइए तैयार

  • Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर विनिर्माता एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपने बकाया अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयरों (सीसीपीएस) को इक्विटी में परिवर्तित करके मोस्ट अवेटेड आईपीओ (IPO) की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Varsha Pathak भाषाSun, 9 March 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
अप्रैल में खुल सकता इस साल का मोस्ट अवेटेड IPO, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला, दांव लगाने हो जाइए तैयार

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर विनिर्माता एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपने बकाया अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयरों (सीसीपीएस) को इक्विटी में परिवर्तित करके मोस्ट अवेटेड आईपीओ (IPO) की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, यह कदम कंपनी के आईपीओ की तैयारी का हिस्सा है। कंपनी का आईपीओ अप्रैल में आने की उम्मीद है।

क्या है डिटेल

पीटीआई-भाषा को मिले कंपनी पंजीयक (आरओसी) में दर्ज दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी के निदेशक मंडल ने आठ मार्च, 2025 को एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें 1.73 करोड़ से अधिक बकाया सीसीपीएस को 24.04 करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों में बदलने की मंजूरी दी गई। एक रुपये अंकित मूल्य वाले ये शेयर मौजूदा इक्विटी शेयरों के बराबर ही होंगे।

ये भी पढ़ें:9 साल से बंद पड़ा है यह शेयर, ₹9 का भाव, अब कंपनी को लेकर आई बड़ी जानकारी
ये भी पढ़ें:1 अप्रैल से होने जा रहे TDS और TCS के नियमों में बड़े बदलाव, जरूरी खबर

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूंजी निर्गम एवं खुलासा आवश्यकताएं (आईसीडीआर) विनियमों के अनुसार, दस्तावेजों का मसौदा (आरएचपी) दाखिल करने से पहले सभी सीसीपीएस को इक्विटी में परिवर्तित किया जाना चाहिए। यह कदम संकेत देता है कि एथर एनर्जी अपने आईपीओ की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है, जो वित्त वर्ष 2025-26 में पेश होने वाले पहले आईपीओ में से एक हो सकता है।

फ्रेश और OFS बेस्ड इश्यू

एथर ने महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक दोपहिया प्लांट स्थापित करने और कर्ज कम करने के लिए कोष जुटाने को पिछले साल सितंबर में दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया था। दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ 3,100 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और प्रमोटर्स व निवेशकों द्वारा 2.2 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा। पिछले साल अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 6,145 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद यह दूसरी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी होगी जो सार्वजनिक निर्गम लाने की तैयारी कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये तक का नया निर्गम और 8,49,41,997 इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल था।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।