Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Power Share jumped its subsidiary Rosa Power becomes debt free

अनिल अंबानी की इस कंपनी ने निपटाया पूरा कर्ज, कमजोर बाजार में रॉकेट सा भागा शेयर

  • रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार को 5% की तेजी के साथ 45.64 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर ने घोषणा की है कि उसकी सहायक कंपनी रोजा पावर ने सिंगापुर की वर्डे पार्टनर्स को 485 करोड़ रुपये का बकाया पूरा कर्ज चुका दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 11:30 AM
share Share
Follow Us on

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर कमजोर बाजार में भी रॉकेट सा उड़ रहे हैं। रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 45.64 रुपये पर पहुंच गए हैं। लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर बुधवार को भी 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 43.47 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़े अपडेट के बाद आई है।

कर्ज मुक्त हुई रिलायंस पावर की कंपनी
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर ने अनाउंस किया है कि उसकी सहायक कंपनी रोजा पावर सप्लाई ने सिंगापुर बेस्ड वर्डे पार्टनर्स को 485 करोड़ रुपये का बकाया पूरा कर्ज चुका दिया है। कंपनी के मुताबिक, उसने टोटल 1318 करोड़ रुपये का प्री-पेमेंट किया है और रोजा पावर सप्लाई जीरो-डेट इकाई हो गई है। यानी, कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त हो गई है। रोजा पावर सप्लाई ने सितंबर में 833 करोड़ रुपये का कर्ज निपटाया था। रोजा पावर उत्तर प्रदेश में 1200 मेगावॉट का कोल बेस्ड थर्मल पावर प्लांट ऑपरेट करती है। कंपनी ने साल 2022 में वर्डे पार्टनर्स से करीब 1000 करोड़ रुपये का लोन लिया था।

ये भी पढ़ें:7 दिन में छप्परफाड़ रिटर्न, 3 रुपये का शेयर पहुंच गया 300000 रुपये के पार

4 साल में 1373% उछल गए रिलायंस पावर के शेयर
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर पिछले 4 साल में 1373 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 6 नवंबर 2020 को 3.10 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 7 नवंबर 2024 को 45.64 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 121 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 7 नवंबर 2023 को 20.70 रुपये पर थे, जो कि 7 नवंबर 2024 को 45 रुपये के पार पहुंच गए हैं। इस साल अब तक रिलायंस पावर के शेयरों में 90 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 19.36 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें